उत्तर प्रदेश के मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By Election) में समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इटावा में ताखा के भरतिया कोठी में पहली बार चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और भतीजे अखिलेश यादव ने मंच साझा किया। इस सभा में शिवपाल यादव बीजेपी प्रत्याशी पर भड़क गए और रघुराज सिंह शाक्य (BJP Candidate Raghuraj Singh Shakya) की तुलना बैलगाड़ी के साथ चलने वाले कुत्ते से कर दी।
धोखा देने वाले नहीं होते ठीक
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि धोखा देने वाले ठीक नहीं होते हैं। 5 दिसंबर को रिजल्ट आने के बाद महत्वहीन हो जाएंगे। प्रसपा चीफ ताखा तहसील के भरतिया कोठी में बुधवार को सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अखिलेश यादव की मौजूदगी में ये बातें कहीं।
Also Read: UP: शिवपाल सिंह यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, गोमती रिवरफ्रंट घोटाले में शिकंजा कस सकती है CBI
दरअसल, मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर लंब समय के बाद राजनीतिक तौर पर एकजुट हुए चाचा-भतीजे की जोड़ी ने जसवंतनगर विधानसभा के भरतिया कोठी में मंच साझा किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से भेंट की गई गदा को अखिलेश और शिवपाल ने हाथों में उठाया तो वहां मौजूद कायकर्ताओं में जोश भर गया और वे जमकर नारेबाजी करने लगे।
प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता नेताजी को बड़े मंत्री और हमको छोटे मंत्री कहती है। फिर उनको नेताजी कहने लगे और हमको छोटा मंत्री। इस दौरान शिवपाल बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य से नाराज दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि शिष्य गुरू की आज्ञा लेकर जाता है, लेकिन वह छिपकर गए, इसलिए चेला हो ही नहीं सकते।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )