सीतापुर: मोदी-योगी को मां-बहन की गालियां देने वाला ग्राम प्रधान सत्तार गिरफ्तार, हिंदू समाज पर भी की थी अभ्रद टिप्पणी

उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) जनपद में पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भद्दी-भद्दी गालियां देने के आरोप में मुस्लियम युवक सत्तार को गिरफ्तार (Sattar Arrested) किया है। आरोपी सत्तार खानपुर सादात नाम के गांव का प्रधान है। सत्तार पर पूरे हिंदू समाज को भी अपमानित करने का आरोप है। इस घटना का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरी घटना रविवार की है।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला थाना कोतवाली लहरपुर क्षेत्र का है। इस मामले में अंकित नाम के युवक ने पुलिस में शिकायत की है। अंकित का कहना है कि घटना के दिन वो अपने दोस्त अमित के साथ किसी काम से गांव खानपुर सादात गए थे। यहां उन्होंने पाया कि उस गांव का प्रधान सत्तार पीएम मोदी और सीएम योगी को मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा है।

शिकायतकर्ता अंकित का आरोप है कि इसी बीच सत्तार ने पूरे हिंदू समाज पर भी अभद्र टिप्पणी की। अंकित ने बताया कि जब उन्होंने सत्तार को ऐसा करने से रोका तो उन्हें भी गालियां दी गईं। यही नहीं, सत्तार ने अंकित और अमित को जान से मारने की भी धमकी दी। यही नहीं, इसी बीच सत्तार ने पूरे हिन्दू समाज पर भी अभद्र टिप्पणी की।

Also Read: अमरोहा: बुर्के से भीतर निकला इमरान, पिस्टल छिपाए घूम रहा था बाजार, लड़कियों संग करता था गंदी हरकत

अंकित ने शिकायत में बताया कि सत्तार की हरकत से वहां मौजूद हिन्दुओं में डर बैठ गया और उन्होंने अपने घरों और दुकानों के दरवाजे बंद कर लिए। बताया यह भी गया कि प्रधान द्वारा दी गई गालियों को सुन कर स्थानीय हिन्दू समाज के लोगों में गुस्सा भी है। अंकित ने पुलिस से आरोपित प्रधान पर केस दर्ज करने की मांग भी की है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें किसी शख्स को पीएम मोदी और सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है। अंकित का कहना है कि ऑडियो में आवाज ग्राम प्रधान सत्तार की है। वायरल ऑडियो में मोदी और योगी को मां और बहन की गालियों के साथ ‘अपनी-अपनी बेटी बेच देते तो वोट मिल जाते’ जैसे शब्द कहते हुए सुने जा सकते हैं। इसी ऑडियो में ‘परचम लहराएगा’ और ‘आग लगा’ देने जैसी आवाजें भी सुनाई दे रही हैं।

Also Read: मुरादाबाद में छात्रा ने छोड़ा स्कूल, आते-जाते साथियों संग छेड़छाड़ करता था रिहान, विरोध पर तेजाब फेंकने की धमकी, घर में घुसकर परिजनों को पीटा

फिलहाल, अंकित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान सत्तार पर आईपीसी की धारा 504, 506, 295-ए और दण्डविधि संशोधन 2013 की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर लिया। इसके बाद छापेमारी कर सत्तार को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )