Tech News : अगर रखना चाहते हैं मोबाइल में प्राइवेसी, तो इन 5 सेटिंग्स को कर दें बंद

आज कल के समय में लोग अपने फोन को अपने जीवन का एक अहम हिस्सा मानते हैं. चाहे युवा हो या कोई ज्यादा उम्र का व्यक्ति…हर कोई अपने मोबाइल का हर एक फीचर जानना चाहता है. भले ही आपको अच्छे से फोन चलाना आता हो पर ये बात भी सच है कि फोन सालों से इस्तेमाल करने के बाद भी हमें उसे सभी फीचर्स का नहीं पता होगा. इस बीच प्राइवेसी को लेकर चिंता भी बढ़ने लगी है. स्मार्टफोन्स हमसे कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन जैसी कई परमिशन लेते हैं. इन्हीं वजहों से ये हमारी रोजाना की एक्टिविटी को ट्रैक भी करते हैं. बहरहाल, हम यहां आपको एंड्रॉयड फोन्स के पांच ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको बंद कर देनी चाहिए.