Skin Care Tips: सर्दियों में बेहद फायदेमंद हैं ये 5 नेचुरल मास्क, चंद मिनटों में मिलेगी दमकती त्वचा

 

 

ये हम सबने देखा है कि सर्दियां आते ही कैसे स्किन से जुड़ी परेशानियां शुरू हो जाती हैं. सर्दियों की मौसम में स्किन ड्राई होने से काफी दिक्कत होती है. इस परेशानी को देखते हुए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं लेकिन कुछ घरेलू उपाय सबसे अच्छे और फायदेमंद माने जाते हैं क्योकि ये पोषण भी देते हैं और आमतौर पर इनका साइड इफेक्ट भी नहीं होता. सर्दियों के कुछ खास स्किन केयर टिप्स ऐसे होते हैं, जिसे ट्राई करके आप मिनटों में त्वचा पर नेचुरल निखार ला सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

शहद का इस्तेमाल करें:

स्किन केयर में शहद का इस्तेमाल त्वचा की नमी बरकरार रखने में मददगार होता है. ऐसे में 1 चम्मच शहद को फेस पर लगाकर 2-3 मिनट तक मसाज करें. फिर 10 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. हफ्ते में 2-3 बार ये नुस्खा अपनाने से आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार बनी रहेगी

जैतून का तेल लगाएं:

एंटी-ऑक्सीडेंट तत्वों से भरपूर जैतून का तेल त्वचा का मॉइश्चचर मेंटेन करने के साथ-साथ झुर्रियों और फाइन लाइन्स पर भी असरदार होता है. ऐसे में रोज रात को सोने से पहले फेस पर ऑलिव ऑयल लगाकर मालिश करें. इससे आपकी त्वचा नेचुरली शाइन करेगी.

दही का फेस मास्क ट्राई करें:

सर्दियों में ड्राई स्किन सेल्स से छुटकारा पाने के लिए दही का फेस मास्क लगाना भी बेस्ट ऑप्शन होता है. ऐसे में 1 चम्मच दही को चेहरे पर अप्लाई करें और 15-20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें. इसके बाद चेहरे पर कोल्ड क्रीम लगाना न भूलें. इससे आपको स्किन एक्सफोलिएशन में भी मदद मिलेगी.

बादाम का तेल लगाएं:

बादाम के तेल को विटामिन ई का बेस्ट सोर्स माना जाता है. ऐसे में सर्दियों के दौरान फेस वॉश करने या नहाने से पहले आप बादाम का तेल अप्लाई कर सकते हैं. इससे आपकी त्वचा सॉफ्ट और शाइनी नजर आएगी

एलोवेरा जेल की मदद लें:

औषधीय तत्वों से भरपूर एलोवेरा जेल को स्किन का बेस्ट मॉइश्चराइजिंग एजेंट माना जाता है. ऐसे में हर रोज 10-15 मिनट तक त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाने से आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी और त्वचा नेचुरली ग्लो करने लगेगी.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )