सीतापुर में PAC जवान पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के सीतापुर जिले में एक पीएसी के जवान को संदिग्ध हालत में गोली लगने से महकमे में हड़कंप मच गया. घायल जवान शहर कोतवाली इलाके में ट्रेनिंग पर आया हुआ था. इलाज के बाद जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मामला शहर कोतवाली इलाके के लालकुर्ती इलाके का है. यहां 27वीं वाहिनी पीएसी में कानपुर की 33वीं वाहिनी पीएसी से आए जवान अनूप यादव पुत्र राज बहादुर शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आया हुआ था. बीती देर शाम जब वह पीएसी से निकलकर दूध लेने के लिए लाल कुर्ती बाजार में गया हुआ था. वापस आते समय बाइक सवारों ने गोली मार दी.

पीएसी जवान घटना के समय कान में हेडफोन लगाए हुए था, जिससे वह घटनाक्रम को समझ नहीं सका है. घटना के बाद घायल जवान को स्थानीय लोगों ने जवान को जिला अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पीएसी के अफसरों ने घायल का हालचाल जाना. स्थानीय पुलिस ने घायल का बयान दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

इंस्पेक्टर ने जारी किया बयान

इंस्पेक्टर कोतवाली तेज प्रकाश सिंह का कहना है कि पीड़ित के बयानों के मुताबिक घटना संदेहास्पद प्रतीत हो रही है. पुलिस का कहना है कि जवान के पैर का ऑपरेशन होने के बाद ही गोली लगने का स्पष्ट कारण साफ हो सकेगा. इस लिए सच्चाई का पता लगाने के लिए आस पड़ोस से जुड़े स्थान की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

Also Read : Corona in UP: सभी पुलिसकर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य, ADG ने जारी किए निर्देश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )