यूपी के रामपुर में उर्दू गेट को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. आजम खान के बेटे अब्दुला आजम खान, आजम खान के बाद अब उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद तंजीम फातिमा ने उर्दू गेट गिराए जाने को लेकर जिला प्रशासन पर हमला बोला है. तंजीम फातिमा ने तंज कसते हुए कहा कि पैसे हम दे देंगे, डीएम साहब भगत सिंह के नाम से गेट बनवा लें ताकि अवैध खनन से लदे वाहन निकल सकें.
तंजीन फातिमा ने डीएम रामपुर आंजनेय कुमार सिंह को पत्र लिखकर तंज कसा है. उन्होंने अपने पत्र में उर्दू गेट को ध्वस्त किए जाने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा ‘डीएम साहब स्वतंत्रता सेनानी शहीद सरदार भगत सिंह के नाम से एक गेट का निर्माण करा दें. इसके लिए मैं 25 लाख की धनराशि भी देने को तैयार हूं. अगर यह धनराशि भी कम पड़े तो मुझसे आकर और ले जाएं.’
साथ ही उन्होंने लिखा गेट की ऊंचाई और चौड़ाई अपनी मर्जी के अनुसार रख लें. जिससे आपकी इच्छानुसार शहर रामपुर के अंदर अवैध खनन व ओवरलोड वाहन बेरोकटोक आ जा सके. आपकी मंशा के अनुसार गेट बनाने में यदि यह धनराशि कम पड़ जाए तो मुझसे और धनराशि ले ली जाए.
बता दें कि स्वार रोड पर बने उर्दू गेट को अवैध निर्माण के चलते जिला प्रशासन ने गिरा दिया है. सपा शासनकाल में बनाए गए इस गेट की ऊंचाई कम थी, इससे बड़े वाहनों का आवागमन बंद था. आजम खां ने स्वार रोड पर कम ऊंचाई का गेट बनवाया था. इसका मकसद स्वार रोड पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाना था जिसका निर्माण सीएंडडीएस (कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन) की यूनिट 30 ने कराया था.
यह गेट बनाने में करीब 40 लाख रुपये की लागत आई थी , लोक निर्माण विभाग के अफसरों की माने तो सीएंडडीएस ने यह गेट पूरी तरह से नियम विरुद्ध बनाया था. इसको लेकर लोक निर्माण विभाग से एनओसी तक नहीं ली गई थी. नगर पालिका ने इसका नक्शा पास किया था लेकिन, रामपुर विकास प्राधिकरण से कोई अनुमति नहीं ली गई. हालांकि, तब आजम खां के मंत्री होने की वजह से कोई इसका विरोध नहीं कर सका.
Also Read: अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर तो आजम बोले- हिम्मत है तो गांधी समाधि गिराएं
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )