कानपुर में पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान (Bangladeshi Citizen Dr. Rizwan) के मोबाइल से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिजवान के मोबाइल में 2 दर्जन विदेशी नंबर मिले हैं, जिनमें से 8 नंबर पाकिस्तान (Eight Pakistani Number) के हैं। पुलिस और जांच एजेंसियां पता लगाने के प्रयास कर रही हैं कि आखिर पाकिस्तान के ये नंबर किन लोगों के हैं। ये सभी रिजवान के रिश्तेदार-परिचित या फिर किसी पाकिस्तानी एजेंसी के लोग हैं।
बता दें कि पुलिस ने बीते 11 दिसंबर को डॉ. रिजवान और उसके परिवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने खुलासा किया था कि ये सभी अवैध तरीके से शहर में रह रहे थे। सपा विधायक इरफान सोलंकी और पार्षद रहमान ने बांग्लादेशी नागरिकों के दस्तावेजों का सत्यापन किया था। यही वजह है कि इन दोनों को भी मामले में आरोपी बनयाा गया था।
पुलिस ने सभी आरोपियों के मोबाइल और अन्य दस्तावेज कब्जे में ले लिए थे। डॉ रिजवान के मोबाइल में पुलिस को बैंक से आए मैसेज मिले। मैसेज से पता चला कि डॉ. रिजवान के दो बैंक खाते बांग्लादेश में हैं। जिसमें कुछ समय पहले 78 लाख की करेंसी (बांग्लादेशी करेंसी) आई थी। जिसमें से 25 लाख निकालकर वह भारत आया था।
जांच एजेंसियां पता कर रही हैं कि आखिर ये रकम उसके खाते में कहां से आई थी। रिजवान ने अपने बयानों में रकम के बारे में बताया था कि उसने अपनी प्रॉपर्टी बेची थी। उससे मिली रकम खाते में गई थी। हालांकि, जांच एजेंसियां इस थ्योरी पर यकीन नहीं कर रही हैं।
Also Read: रामपुर में क्रिसमस के दिन 100 लोगों का धर्मांतरण कराने की कोशिश, आरोपी पादरी पोलूस मसीह गिरफ्तार
डॉ. रिजवान के दो रिश्तेदारों के परिवार भारत में रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों को अब तक मिली जानकारी के मुताबिक वह परिवार वैध तरीके से भारत में रह रहे हैं लेकिन एजेंसियां इसका सत्यापन करेंगी। इसके लिए जांच का दायरा बढ़ेगा। इन परिवारों से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस को इन परिवारों से बातचीत के सुबूत रिहान के मोबाइल से मिले हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )