राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े एक और सदस्य मोहम्मद मुबारक को गिरफ्तार किया है। मोहम्मद मुबारक केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) में एडवोकेट है और एर्नाकुलम का निवासी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद मुबारक (Lawyer Mohammad Mubarak) पीएफआई के गुर्गों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देता था। वह पीएफआई के सदस्यों को यह भी सिखाता था कि कैसे टारगेट को खत्म करना है।
विभिन्न राज्य में संचालित कर रहा था हिट स्क्वॉयड
जानकारी के अनुसार, एनआईए ने 29 दिसंबर को उसे गिरफ्तार किया है। मुबारक के घर से एक बैग में छिपाई गई कुल्हाड़ी और तलवार सहित कुछ अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। एनआईए ने बताया कि पकड़ा गया वकील मोहम्मद मुबारक विभिन्न राज्यों में हिट स्क्वॉयड संचालित कर रहा था। 20 घंटे की पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। उसकी बीवी में वकील है।
NIA makes 14th arrest in Kerala PFI Case pic.twitter.com/a9Kna0u9sZ
— NIA India (@NIA_India) December 30, 2022
गौरतलब है कि 29 दिसंबर को एनआईए ने केरल में एक साथ 56 ठिकानों पर छापा मारा था। यह छापेमारी 19 सितम्बर 2022 को एनआईए द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर दर्ज की गई एफआईआर के मामले में हुई थी। इस एफआईआर में पीएफआई से जुड़े सदस्यों पर देश विरोधी गतिविधियों को चलाने के आरोप हैं। इससे पहले भी एनआईए ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।
वहीं, एक अन्य मामले में एनआईए ने पीएफआई से जुड़े 11 आरोपितों पर हैदराबाद के स्पेशल एनआईए कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किए हैं। यह मामला तेलंगाना के निजामाबाद का है, जिसमें सभी आरोपितों पर आतंकी ट्रेनिंग कैम्प चलाने और वहां देश विरोधी गतिविधियों को संचालित करने का आरोप है। इस केस में आरोपितों पर योग एवं कराटे क्लास के बहाने मुस्लिम युवाओं को हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग देने का आरोप है।
इस दौरान मुस्लिम युवाओं को यह भी सिखाया जाता था कि किसी की फ़ौरन जान लेने के लिए शरीर के किस अंग को कैसे काटना चाहिए। इसमें गला काटने की भी ट्रेनिंग दी जाती थी। मामले में गिरफ्तार आरोपितों के नाम अब्दुल कादिर, अब्दुल अहद, शेख इलियास, अब्दुल सलीम, शेख सहदुल्लाह, फ़िरोज़ खान, मुहमम्द उस्मान, सैयद याहिया समीर, शेख इमरान, मोहम्मद अब्दुल मुबीन और मोहम्मद इरफ़ान आरोपित किए गए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )