लखनऊ: टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की है. दोनों के बीच यह भेंट सीएम योगी के लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर हुई. मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी ने सूर्या के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्विटर पर जानकारी दी है.
सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, लखनऊ के सरकारी आवास पर युवा और ऊर्जावान SKY (सूर्यकुमार यादव , मिस्टर 360°) के साथ.”
With young and energetic SKY (Mr. 360°) at official residence, Lucknow.@surya_14kumar pic.twitter.com/hHGB2byHcu
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 30, 2023
गौरतलब है कि रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय T-20 मुकाबला खेला गया था. स्पिनरों की फिरकी के जादू से भारत ने रविवार को लखनऊ में कम स्कोर वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी.
बता दें कि न्यूजीलैंड के 100 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव (31 गेंद में नाबाद 26, एक चौका) की मैच की सर्वश्रेष्ठ पारी और कप्तान हार्दिक पंड्या (20 गेंद में नाबाद 15, एक चौका) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 31 रन की अटूट साझेदारी से 19.5 ओवर में चार विकेट पर 101 रन बनाकर जीत दर्ज की. सूर्यकुमार मैच में 20 रन के आंकड़े को छूने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे.
Also Read: CM योगी बोले- जाग चुका है देश, कभी सफल नहीं होगी अवैध धर्मांतरण वालों की मंशा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )