भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंदौर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। तेज गेंदबाज उमेश यादव और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया को 197 रनों पर समेटने के लिए तीन-तीन विकेट लिए। दोनों टीमों के बीच यहां के होलकर स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है।
भारत की दूसरी पारी जारी
वहीं, भारत की दूसरी पारी जारी है। भारत को दूसरी पारी में पहला झटका लग चुका है। लंच के बाद पहले ही ओवर में नाथन लियोन ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया। वह 15 गेंदों में पांच रन बना सके। फिलहाल रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं। भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 73 रन आगे है।
Also Read: IND vs AUS: भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन पर ऑल आउट, ऑस्ट्रेलिया की भी खराब शुरुआत
भारत को शुभमन गिल के बाद कप्तान रोहित शर्मा के रूप में दूसरा झटका भी लग गया है। नाथन लियोन ने रोहित को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। रोहित 33 गेंदों में 12 रन बना सके। फिलहाल चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली क्रीज पर हैं। भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 55 रन पीछे है।
आज कंगारुओं ने चार विकेट पर 156 रन से आगे खेलना शुरू किया। तब पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरन ग्रीन क्रीज पर थे। इसके बाद करीब एक घंटे तक इन दोनों ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ खेल हो गया।
Also Read: ENG vs NZ: फॉलोआन खेलने के बाद न्यूजीलैंड की इंग्लैंड पर 1 रन से रोमांचक जीत
27 मिनट के अंदर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के अगले छह विकेट ले लिए। 10 बजकर 40 मिनट पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा था। इसके बाद 11 बजकर सात मिनट पर ऑस्ट्रेलियाई टीम सिमट गई। भारत ने 34 गेंदों के अंदर और 11 रन बनाने में ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट गिरा दिए।
71वें ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया था। इसके बाद 77वें ओवर की तीसरी गेंद पर 197 रन पर ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी सिमट गई। आज अश्विन और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट लिए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )