उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) जनपद के खेकड़ा थाना क्षेत्र के रटौल स्थित एक होटल में थूक लगाकर रोटियां बनाने (Making Roti by Spitting) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं, वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वायरल वीडियो मे देखा जा सकता है कि रटौल में एक युवक तंदूर में रोटी लगाने से पहले उस पर थूक रहा है। इस दौरान किसी शख्स ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वहीं, वीडियो को संज्ञान में लेकर खेकड़ा थाना पुलिस ने जांच शरू कर दी है।
बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र मे रटोल नगर में अलरहमत नाम के होटल मैं थूक लगाकर रोटी बना रहे विधर्मी पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही हो| @baghpat_sp @arpitv8 @baghpatpolice @NEWSBAGHPAT @Uppolice @igrangemeerut @adgzonemeerut @myogiadityanath @myogioffice @HJM_Meerut @aajtak pic.twitter.com/sVCK8ETJvf
— वीरांगना प्रियंका आर्या (@veerangna_arya) April 14, 2023
सीओ प्रीता सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला अल रहमत होटल रटौल कस्बे का है। वीडियो वायरल होने के बाद इस क्षेत्र के लोगों ने पुलिस से मामले की शिकायत की।
बता दें कि पहले भी खेकड़ा क्षेत्र में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पुलिस वीडियो वायरल के आधार पर पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है। फिलहाल वीडियो वायरल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। पिछले साल भी बागपत जनपद में रोटियों पर थूककर सेंकने का वीडियो वायरल हुआ था। खेकड़ा में एक होटल में समुदाय विशेष के युवक द्वारा थूक कर तंदूरी रोट बनाने की हिंदू जागरण मंच ने शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )