देश के नए संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन को लेकर सियासत जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करना है, लेकिन अब तक करीब 19 दल इस समारोह का बहिष्कार कर चुके हैं, जिनमें समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित कई पार्टियां इसका खुलकर विरोध कर रही हैं। इस बीच सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सेंगोल की तस्वीर (Sengol Photo) ट्वीट कर बीजेपी से सवाल पूछा है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि सेंगोल सत्ता के हस्तांतरण (एक-हाथ से दूसरे हाथ में जाने) का प्रतीक है… लगता है भाजपा ने मान लिया है कि अब सत्ता सौंपने का समय आ गया है। इतना ही नहीं सपा नेता आजम खान के मामले में अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि भाजपा राज में झूठे मुक़दमों का सच बाहर आना शुरू हो गया है।
सेंगोल सत्ता के हस्तांतरण (एक-हाथ से दूसरे हाथ में जाने) का प्रतीक है… लगता है भाजपा ने मान लिया है कि अब सत्ता सौंपने का समय आ गया है। pic.twitter.com/wLPeIYvljC
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 26, 2023
उन्होंने कहा कि जनता पर दबाव डालकर झूठा मुक़दमा करवाने वाले सत्ता की कठपुतली बने भ्रष्ट अधिकारी को तुरंत दंडित करना चाहिए। इस आधार पर मोहम्मद आज़म खान साहब की विधानसभा की सदस्यता की भी तत्काल बहाली हो। कोर्ट सत्ता की संलिप्तता की जांच करे। दरअसल, कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक वादी ने कहा था कि डीएम के दबाव में उसने आजम खान पर मुकदमा दर्ज कराया था।
Also Read: पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री द्वारा पीएम मोदी का पैर छूकर सम्मान करने से भारत अभिभूत: योगी
यही नहीं, उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के सांसदों और विधायकों ने काम किया होता तो भाजपा को अपने महा जनसम्पर्क अभियान के लिए बाहर से मंत्रियों को न बुलाना पड़ता। भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता भी इसीलिए निराश व निष्क्रिय हैं। ये महा जनसम्पर्क अभियान बता रहा है कि भाजपा का गाँव-गरीब से सम्पर्क टूट चुका है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )