उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने आठ आईपीएस अफसरों का तबादला (Eight IPS Transfer) कर दिया है। ये ट्रांसफर प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में किए गए हैं। प्रदेश के नए डीजीपी विजय कुमार ने इसकी जानकारी दी है।
इन आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला
ट्रांसफर सूची के अनुसार, नीलाब्जा चौधरी का लखनऊ से तबादला कर दिया गया है। अब उन्हें ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) कानपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, आईपीएस आकाश कुलहरी को प्रयागराज से लखनऊ लाया गया है। वे प्रयागराज जनपद में अपर पुलिस आयुक्त थे। अब वह लखनऊ के नए संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपराध एवं मुख्यालय कमिश्नरेट (JCP Crime) बनाए गए हैं।
उधर, रवि शंकर छवि का गौतमबुद्धनगर से तबादला कर दिया गया है। वे गौतमबुद्धनगर में अपर पुलिस आयुक्त थे। अब वह लखनऊ में डीआईजी लोक शिकायत बनाए गए हैं। वहीं, अमित वर्मा राज्य विशेष अनुसंधना दल (SSIT) के आईजी बने रहेंगे। उनका कानपुर में अपर पुलिस आयुक्त के लिए तैनाती का आदेश निरस्त कर दिया गया है।
आईपीएस बबलू कुमार को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे अब गौतमबुद्धनगर में एडिशनल पुलिस कमिश्नर होंगे। इससे पहले वह लखनऊ में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में डीआईजी के रूप में पदस्थ थे। वहीं, पवन कुमार को प्रयागराज कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वे अभी तक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स विभाग में एसपी के पद पर तैनात थे।
Also Read: अयोध्या में बनेगा एसटीएफ का कार्यालय, योगी सरकार ने 9 जिलों के लिए जारी किए 21.86 करोड़
वहीं, आईपीएस सुनीति को गौतमबुद्धनगर में पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वे अभी लखनऊ में प्रशासन मुख्यालय में एसपी के पद पर तैनात थीं। साथ ही श्रद्धा नरेंद्र पांडे को प्रयागराज कमिश्नरेट का पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। वह लखनऊ में मुख्याल पुलिस महानिदेशक में एसपी के रूप में तैनात थीं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































