लखनऊ से चार घंटे दस मिनट में गोरखपुर पहुंची देगी वंदे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों के यात्रियों को भी मिलेगी सुविधा

देश की पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का ट्रायल गोरखपुर से लखनऊ (Gorakhpur to Lucknow) के बीच किया गया. देश में निर्मित सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से चलकर लखनऊ पहुंची. मंगलवार को इस ट्रेन का ट्रायल लिया गया. लगभग 4 घंटे में इस ट्रेन ने गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ तक का सफर पूरा किया. यह ट्रेन अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है. इस ट्रेन के ट्रायल के दौरान यात्री भी काफी खुश नजर आए. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन के अंदर हवाई जहाज जैसा अनुभव रहा.

यात्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस ट्रेन के लिए धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा कि जो ट्रेन कभी सिर्फ फिल्मों में देखने को मिलती थी आज वो उनके सामने है. देश में ट्रेनों का स्वरूप बदल रहा है. ऐसे में आम जनता की भी जिम्मेदारी बन जाती है कि वह ट्रेन को साफ रखें. जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह करीब 6 बजकर 5 मिनट पर चलेगी. बस्ती 6 बजकर 58 मिनट और अयोध्या 8 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन लखनऊ सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी.

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक देश की पहली स्वदेशी सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से अयोध्या होकर गोरखपुर तक की दूरी मात्र चार घंटे दस मिनट में तय कर लेगी. इस रूट से अभी चल रही ट्रेन 15024 यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस लखनऊ से गोरखपुर की दूरी तय करने में 6 घंटे 20 मिनट का समय लेती है. ऐसे में वंदे भारत के जरिए यात्रियों को सुविधा होगी और समय घट जाने की वजह से यात्री अपने सफर को कम समय में ही पूरा कर सकेंगे. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से अयोध्या होकर गोरखपुर तक चलेगी.

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी और जारी प्रस्तावित समय के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से सुबह 6:05 बजे चलेगी. यह ट्रेन बस्ती से सुबह 6:58 बजे और अयोध्या सुबह 8:15 बजे पहुंचेगी. दो मिनट के ठहराव के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सुबह 10:20 बजे पहुंचेगी. इसी तरह लखनऊ से वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 7:15 बजे चलेगी.

इसके अयोध्या पहुंचने का समय रात 9:13 बजे है, जबकि बस्ती पहुंचने का समय रात 10:30 बजे है. इन सभी रास्तों से होकर गोरखपुर यह ट्रेन पहुंचेगी रात 11:25 बजे. इस तरह से अगर देखा जाए तो लखनऊ से चलकर गोरखपुर पहुंचने तक का वक्त वंदे भारत एक्सप्रेस ने चार घंटे दस मिनट में तय किया है.

Also Read: परिवहन निगम में कर्मियों की कमी जल्द दूर करेगी योगी सरकार, इन पदों पर होगी नियुक्ति

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )