UP: लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए दारा सिंह चौहान, सपा विधायक के पद से दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को बड़ा झटका लगा है। सपा विधायक दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने सोमवार यानी आज घर वापसी कर ली है। प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है। इस दौरान यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक मौजूद रहे। उन्होंने दारा सिंह चौहान का एक बार फिर पार्टी में स्वागत किया।

अखिलेश का चुनाव समीकरण बिगाड़ सकते हैं दारा सिंह 

वहीं, इससे पहले उन्होंने यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात की और घोसी विधानसभा सीट के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर घोसी सीट पर जीत दर्ज की। हालांकि, पिछले दिनों में सपा से वे नाराजगी जता चुके थे।

दारा सिंह चौहान के समाजवादी पार्टी से भाजपा में वापसी से अखिलेश यादव को चुनावी समीकरण बनाने में परेशानी हो सकती है। दारा सिंह चौहान पूर्वांचल में ओबीसी राजनीति का एक अहम चेहरा माने जाते हैं। अखिलेश ने पिछले दिनों पिछड़े और दलित समाज को एकजुट कर फ्रंट बनाने और भाजपा को प्रदेश में चुनौती देने की रणनीति तैयार की।

Also Read: राज्य के लिए नहीं, स्वदेश व स्वधर्म के लिए महाराणा प्रताप ने दिया सर्वोच्च बलिदान: योगी

इस राजनीतिक समीकरण में दारा सिंह चौहान की भूमिका को भी अहम माना जा रहा था। दो बार के राज्यसभा और एक बार के लोकसभा सांसद और यूपी सरकार के पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान का पार्टी छोड़ना उनके लिए पूर्वांचल के राजनीतिक समीकरण को तैयार करने में दिक्कत खड़ी करने वाला हो सकता है।

पार्टी में वापसी पर हुआ स्वागत

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दारा सिंह चौहान की भाजपा में वापसी पर कहा कि पार्टी को उनके आने से मजबूती मिलेगी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी उनका स्वागत करते हुए पार्टी का पुराना साथी करार दिया। वहीं, बृजेश पाठक ने दारा सिंह चौहान का स्वागत करते हुए कहा कि देश में पीएम मोदी और प्रदेश में योगी सरकार के प्रति लोगों के बढ़ते विश्वास का परिणाम है। पुराने साथी अब साथ आ रहे हैं।

Also Read: CM योगी के आग्रह पर ग्रामीणों के लिए 1.44 लाख नए PM आवास, एक महीने में होंगे आवंटित

इस दौरान दारा सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी के साथ मिलकर प्रदेश और देश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने का कार्य करेंगे। कहा जा रहा है कि पूर्वांचल के चौहान (नोनिया) वोट बैंक पर मजबूत पकड़ रखने वाले दारा सिंह को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। नोनिया जाति से आने वाले दारा सिंह मऊ व आजमगढ़ में अपने समाज में खासा दखल रखते हैं और गृहमंत्री अमित शाह के करीबी हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )