उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में कांवड़ियों पर पत्थर (Stone Pelting on Kanwar Yatra) चलाने का मामला सामने आया है. सावन के तीसरे सोमवार से पहले बरेली के बारादरी इलाके में दूसरे समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों के जत्थे पर पत्थर बरसाए, जिससे अफरा-तफरी मच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया है. घटना से कांवड़ियों में आक्रोश है. इलाके में तनाव का माहौल है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार दोपहर करीब 2:00 करीब जोगी नवादा इलाके में गुसाई गौटिया से लगभग दो हजार कांवड़ियों का जत्था कछला में जल लेने जा रहा था. इस बीच शाहनूरी मस्जिद के पास दूसरे समुदाय लोगों ने छतों से कावड़ियों पर पथराव कर दिया. इसमें 12 से ज्यादा कांवड़िये घायल हो गए. इसमें महिला, पुरुष, कांवड़िये शामिल हैं.
सूचना मिलने पर एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ आशीष प्रताप सिंह और पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है. दूसरे समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि कांवड़ वाले कभी इस रास्ते से नहीं गए हैं. उन्होंने कांवड़ियों के जाने का विरोध किया, इसके बाद पथराव हो गया.
Also Read: मुस्लिम समाज के इस तबके ने किया UCC का समर्थन, कहा- कुछ मौलाना लोगों को कर रहे गुमराह
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )