भारत और वेस्टइंडीज (INDvsWI) के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच सोमवार को पांचवें दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ जाने के कारण आखिर में ड्रॉ हो गया। भारत ने इस तरह से दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से अपने नाम कर लिया। भले ही दूसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया हो, लेकिन इस मैच में कोहली ने विराट शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस टेस्ट में 212 रन बनाए। अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की है।
भारतीय कप्तान ने कहा कि टेस्ट मैचों में आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो पारी को स्थिर करें जैसे कि विराट ने किया। उन्होंने शानदार खेला। आपको हर चीज के मिश्रण की जरूरत है चाहे वह डिफेंस हो या अटैकिंग क्रिकेट। हमारे पास बैटिंग में गहराई है और विविधता भी है। हम फिलहाल सही स्थिति में हैं।
रोहित शर्मा ने कहा कि आपको हमेशा अपने काम को सही तरीके से करने की जरूरत है। मैं हमेशा एक टीम के रूप में बेहतर होने में विश्वास करता हूं। मैंने डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भी यह बात कही थी। हम लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। हम इसी पर ध्यान दे रहे हैं। हम खेल के सभी तीन पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट में विराट ने पहली पारी में टेस्ट करियर का 29वां और अंतरराष्ट्रीय करियर का 76वां शतक लगाया था। विदेशी जमीन पर टेस्ट में विराट ने 55 महीने बाद शतक जड़ा। पिछली बार उन्होंने 2018 में पर्थ में शतक लगाया था।
वहीं, दूसरी पारी में रोहित, यशस्वी और ईशान ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए भारत को अच्छे लक्ष्य तक पहुंचाया था। 34 साल के विराट अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही वनडे सीरीज में नजर आएंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )