ICC ने जारी किया नया वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले की बदली तारीख

आईसीसी (ICC) ने वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का नया शेड्यूल (Schedule) जारी कर दिया है। 27 जून को आईसीसी ने शेड्यूल जारी किया था। जिसमें अब कुछ सुधार किया गया है। यह टूर्नामेंट पांच अक्तूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा, लेकिन कुछ मैचों की तारीख बदल गई हैं।

पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच ही होगा। यही दोनों टीमें 2019 विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने थीं। यही दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच अक्तूबर को टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेंगी। वहीं, भारत का पहला मैच आठ अक्तूबर को चेन्नई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।

कुल नौ मैचों को री-शेड्यूल किया गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अब 15 अक्तूबर को नहीं बल्कि 14 अक्तूबर को खेला जाएगा। आईसीसी ने वनडे विश्व कप 2023 का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। 27 जून को आईसीसी ने शेड्यूल जारी किया था। जिसमें अब कुछ सुधार किया गया है।

यह टूर्नामेंट पांच अक्तूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा, लेकिन कुछ मैचों की तारीख बदल गई हैं। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच ही होगा। यही दोनों टीमें 2019 विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने थीं।

Also Read: भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, सामने आई बड़ी वजह

यही दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच अक्तूबर को टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेंगी। वहीं, भारत का पहला मैच आठ अक्तूबर को चेन्नई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। कुल नौ मैचों को री-शेड्यूल किया गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अब 15 अक्तूबर को नहीं बल्कि 14 अक्तूबर को खेला जाएगा।

इन मैचों के शेड्यूल में किया गया बदलाव
  • 10 अक्तूबर : इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश
  • 10 अक्तूबर : पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
  • 12 अक्तूबर : ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • 13 अक्तूबर : न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश
  • 14 अक्तूबर : भारत बनाम पाकिस्तान
  • 15 अक्तूबर : इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान
  • 11 नवंबर :ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश
  • 11 नवंबर : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
  • 12 नवंबर : भारत बनाम नीदरलैंड

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )