उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि (Shrikrishna Janmbhoomi) पर बुलडोजर पहुंचने से हड़कंप मच गया. जन्मस्थान के पास आवाज सुनाई दी कि ‘जगह को खाली कर दें, यहां बने घर ढहाए जाएंगे’. यह सुनकर लोग सन्न रह गए. रेलवे प्रशासन की तरफ से बीती सात जून को अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा गया था लेकिन अवैध कब्जेदार हटने को तैयार ही नहीं थे.
दरअसल, मथुरा-वृंदावन के बीच नई आधुनिक ट्रेन सुविधा शुरू होने वाली है. इसी को लेकर रेलवे विभाग ने ये अपनी संपत्ति को खाली कराया. मथुरा की डीग गेट स्थित नई बस्ती में बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अफसरों के मुताबिक, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास रेलवे की जमीन पर मुस्लिम बहुल अवैध बस्ती बस गई थी. अमरनाथ स्कूल से श्रीकृष्ण जन्मभूमि 150 से अधिक पक्के मकान सरकारी जमीन पर अनाधिकृत तरीके से बना लिए गए थे.
मथुरा वृंदावन को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पुरानी मीटर गेज रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज में बदला जा रहा है. श्री कृष्ण जन्मभूमि पास रेलवे की जमीन पर कब्जा कर बसाई गई अवैध मुस्लिम बस्ती प्रोजेक्ट की राह में रोड़ा बन रही थी. नोटिस के बाद भी अतिक्रमणकारी जमीन खाली करने को तैयार नहीं थे. ऐसे में रेलवे ने मथुरा प्रशासन व पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर अवैध मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया है. विरोध की आशंका को लेकर प्रशासन पहले से ही सुरक्षा के भारी इंतजाम कर लिए गए थे. भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ रेलवे व प्रशासन के अधिकारी बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे तो अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. सरकार के बुलडोजर अवैध मकानों पर झपट पड़े और एक-एक कर सरकारी जमीन पर किए गए निर्माण ध्वस्त कर दिए. पूरी कार्रवाई दौरान सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और रेलवे अधिकारी मौजूद रहे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )