उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ओबीसी महासम्मेलन के दौरान सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भाग लेने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर एक युवक ने जूता फेंक दिया। युवक वकील की ड्रेस पहकर आया था। सवहीं, जूता फेंकने के वाले युवक को मौके पर ही सपा कार्यकर्ताओं ने धर दबोचा और जमकर पिटाई की।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सूत्रों ने बताया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले युवक को लात-घूंसों और बेल्टों से जमकर पीटा है। युवक मड़ियांव इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक का नाम आकाश सैनी बताया जा रहा है। काफी देर बाद पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हटाकर युवक को हिरासत में ले लिया और वहां से अपने साथ ले गई।
समाजवादी पार्टी के ओबीसी महासम्मेलन के दौरान @SwamiPMaurya पर जूता फेंका गया।वकील के भेष में आए शख्स ने ये जूता स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका जिसे पकड़कर समर्थकों ने पीट दिया।
अब समय की मांग है कि ऐसे मनुवादियों की भरपूर कुटाई पिटाई हो ऐसे ये सुधरे गे ही नहीं।#जयफुले #जयपेरियार 🙏 pic.twitter.com/sm7x1ERhdq— Shobhnath Rao (@ShobhnathRao) August 21, 2023
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वामी प्रसाद मौर्य आ रहे होते हैं, तभी एक सख्स उनपर जूता फेंक देता है। इसके बाद सपाई युवक को पकड़कर जमकर पीटते हैं। वायरल वीडियो पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Also Read: प्रयागराज: ऋचा सिंह ने सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ दर्ज कराई FIR, गिरफ्तार करने की मांग
वहीं, सपा कार्यकर्ताओं में रोष है। बता दें घोसी विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में रविवार को जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर अदरी बाजार में कुछ लोगों ने काली स्याही फेंकी थी। दारा हाल ही में सपा का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।