उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) जनपद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीन पुलिसकर्मी एक शख्स को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। वहीं, एक पुलिसकर्मी टॉर्च से लाइट दिखा रहा है। उसने शख्स का हाथ पकड़ रखा है। वहीं, दूसरा पुलिसकर्मी युवक के चेहरे पर एक के बाद एक लात मारते देखा जा रहा है। उधर, तीसरा पुलिसकर्मी उस शख्स के सीने पर बैठकर उसे पीटता नजर आ रहा है।
टुंडला थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद का वीडियो
वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनका कहना है कि यह क्रूरता ही है। वहीं, लोग इसे अमानवीय व्यवहार बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को भी टैग कर रहे हैं। वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि यह टुंडला थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद का है।
फिरोजाबाद में पुलिस ने युवक की जमकर पिटाई की
पुलिस ने युवक को जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटा
युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वायरल वीडियो डायल 112 के सिपाहियों का बताया जा रहा
फिरोजाबाद के थाना टूंडला इलाके की घटना.@Uppolice #viralvideo
#Firozabad @firozabadpolice pic.twitter.com/Qbol1jAj7m— Roshan Kumar Journalist (@cameraman_r) October 3, 2023
पांच दिन पुराना है मामला
इस घटना को लेकर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पांच दिन पहले डायल-112 पर कॉल आने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि सतीश नाम का एक युवक घर में परिजनों से मारपीट करते हुए तोड़फोड़ कर रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने पुलिस से भी हाथापाई की।
इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक ने एक पुलिसकर्मी का मोबाइल भी तोड़ दिया था। इसके बाद पुलिस ने घरवालों के कहने पर उसकी पिटाई कर दी। उधर, एसएसपी फिरोजाबाद आशीष तिवारी ने बताया कि पुलिस की पिटाई का एक वीडियो संज्ञान में आया है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति नशे में लड़ाई झगड़ा कर रहा था। जिसकी सूचना पर 112 पुलिस पहुंची थी। वीडियो में पुलिस द्वारा बल प्रयोग किया जा रहा है। घटना की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )