CM योगी ने औरैया को दी 688 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, कहा- UP की डबल इंजन सरकार बढ़ा रही विकास कार्य

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शनिवार को औरैया (Auraiya) के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने औरैया को 688 करोड़ रुपए की अलग-अलग परियोजनाओं का तोहफा दिया है। सीएम योगी ने इनमें से 438 करोड़ की 64 परियोजनाओं का शिलान्यास किया और साथ ही 238 करोड़ की 81 परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

छात्राओं को दिए लैपटॉप व टैबलेट

यही नहीं, मुख्यमंत्री ने बच्ची को खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया और उसके पैरों में पायल पहनाई। साथ दी विद्युत सखी को राजकीय आजीविका मिशन के तहत ढाई लाख का चेक सौंपा और छात्राओं को लैपटॉप और टैबलेट दिए। इसके बाद सीएम योगी ने तिरंगा मैदान में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित किया ।

 

महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत में महिलाओं का सम्मान होता है। अन्य देशों जैसे ब्रिेटन की महिलाओं को बाद में सम्मान मिलना शुरू हुआ, पहले ये भारत में हुआ। हमारी डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है और बेटियां और महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम कर रही है।

Also Read: महर्षि वाल्मीकि आश्रम, राजा सीताराम महल व रसिक बिहारी मंदिर का संरक्षण करेगी योगी सरकार

उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान भी जारी है। अब कहीं भी बेटियों को पेट में नहींमारा जा सकेगा। प्रधानमंत्री जी के बनाए सख्त नियमों से अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।

इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास
  • आईटीआई बिधूना में कार्यशाला व प्रशिक्षण कक्ष का निर्माण
  • आईटीआई अजीतमल में आधुनिक कार्यशाला का निर्माण
  • तहसील बिधूना में अफसरों व कर्मचारियों के आवास का निर्माण
  • पुुलिस अधीक्षक आवास टाइप-5 का निर्माण
  • अपर पुलिस अधीक्षक व डिप्टी एसपी टाइप-4 के आवास का निर्माण
  • सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय भवन, विश्राम गृह का निर्माण
  • ककोर कंचौसी मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण
  • तहसील में अफसरो-कर्मचारियों के आवासों का निर्माण
  • रिजर्व पुलिस लाइन में भवनों का निर्माण
इन परियोजनाओं का लोकार्पण
  • औरैया-बिधूना मार्ग पर रेल उपरिगामी सेतु
  • जनपद स्तरीय ड्रग वेयर हाउस
  • दिबियापुर बस स्टेशन का निर्माण
    स्पोर्ट्स स्टेडियम बढ़िन
  • महेवा अछल्दा मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण
  • भीखेपुर जुहीखा मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण
  • सेंगुर नदी पर सेतु एवं पहुंच मार्ग का निर्माण

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )