बागपत: गोकशी में लापरवाही दिखाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, एसपी ने पूरी चौकी को किया निलम्बित

बागपत में बुधवार को एक गाँव में गोवंश के अवशेष देखे गये थे. जिसके बाद वहां काफी बवाल मच गया. हिन्दू संगठन के लोगों ने गोवंश मिलने वाले स्थल पर पहुँच कर हंगामा काटना शुरू कर दिया. जिसके बाद वहां मौजूद अफसरों ने पुलिस चौकी की लापरवाही मानते हुए उसमे तैनात दो दारोगा, एक हेड कांस्टेबल और तीन सिपाहियों को निलम्बित कर दिया. इसी के साथ आरोपियों को भी 48 घंटे में गिरफ्तार करने का आश्वासन भी दिया गया.


गोकशी करने वालों पर लगेगी रासुका

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह लोगों ने बागपत के लुहारी गांव के पास खेतों में पांच गोवंश के अवशेष देखे. जिसके बाद वहां हंगामा होने लगा और लोग इक्कठा होने लगे. खबर मिलने पर पुलिस टीम ने माहौल सम्भालना चाहा लेकिन फेल हुए. वहां मौजूद लोग एसपी और डीएम को बुलाने की बात पर अड़े हुए थे. जिस पर दो घंटे बाद एसपी प्रताप गोपेंद्र और डीएम शकुंतला गौतम घटनास्थल पर पहुंचे.


Also Read : आगरा के बाद अब कासगंज में हुई होमगार्डों की छंटनी, 300 को किया गया ड्यूटी से मुक्


बागपत के डीएम और एसपी ने हंगामा कर रहे लोगों को ये आश्‍वासन दिया कि 48 घंटे में आरोपितों को गिरफतार कर लिया जाएगा. तब जाकर हंगामा शांत हुआ और लोग अपने घरों को लौटे. आईजी आलोक सिंह ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि गोकशी करने वालों पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी.


पूरी चौकी निलम्बित

डीएम और एसपी से बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. जिस पर जांच करने पर पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने भी आई. एसपी ने तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज बलराम सिंह, उप निरीक्षक ईश्वरी सिंह, हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह, कांस्टेबल सुबोध कुमार व सुभाष को निलंबित कर दिया है.


Also Read : ड्यूटी जारी रखेंगे 25 हजार होमगार्ड, यूपी सरकार ने होमगार्डों को दिया दिवाली तोहफा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )