राजस्थान के ओसियां विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक एक महिला सरपंच को अपने बगल रखी हुई कुर्सी में बैठने से रोकती हैं और उन्हें ग्रामीणों के साथ जमीन में बैठने का इशारा करती हैं। पूरा मामला 16 मार्च को उस समय सामने आया जब दिव्या मदेरणा अपने विधानसभा क्षेत्र ओसियां के अंतर्गत आने वाले खेतासर गांव में आयोजित एक ‘धन्यवाद सभा’ में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. जिस महिला सरपंच को कांग्रेस विधायक ने जमीन पर बैठने के लिए कहा उनका नाम चंदू देवी है.
वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा जोधपुर के खेतासर गांव में आयोजित धन्यवाद सभा में शामिल होने के लिए पहुंचीं. इसी दौरान उनके बराबर में रखी हुई कुर्सी पर गांव की महिला सरपंच चंदू देवी बैठने के लिए पहुंचती हैं. हालांकि तुरंत ही दिव्या मदेरणा ने चंदू देवी को कुर्सी पर बैठने से रोकते हुए, ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठने का इशारा करती हैं. उनके इशारे के बाद तुरंत ही महिला सरपंच अपनी कुर्सी छोड़कर जमीन पर बैठ जाती हैं.
इस घटना को लेकर उनके पति रूपराम ने कहा, ‘चंदू पहले जमीन पर बैठी थी. लेकिन लोगों ने कहा कि उन्हें विधायक की बगल में बैठना चाहिए, क्योंकि वह सरपंच है. इसलिए वह विधायक के पास गई, लेकिन उन्होंने उसे जाने को कह दिया. इसके बाद वह वापस अन्य लोगों के साथ (नीचे जमीन पर) बैठ गई.’
रूपराम ने कहा कि उनकी पत्नी ने इसलिए विरोध नहीं किया क्योंकि वह एक साधारण महिला है और विधायक का अपमान नहीं करना चाहती थी. हालांकि उन्होंने इस वाकये से कुछ लोगों के नाराज होने की बात जरूरी कही. चंदू देवी ने भी एक वीडियो के जरिये बयान दिया है कि वे इस घटना की वजह से तनाव में हैं. उधर, कांग्रेस विधायक मदेरणा ने दलील दी कि वे कांग्रेस सभा में गई थी और महिला (चंदू देवी) भाजपा कार्यकर्ता है.
यह पहली बार नहीं है जब दिव्या मदेरणा किसी वीडियो को लेकर चर्चा में आई हैं. इससे पहले भी उनके विवादित वीडिया वायरल हुए हैं. इनमें से एक में वे एक पुलिस अधिकारी से कह रही हैं, ‘सरकार बदल गई है और विधायक बदल गया है. अपने काम करने का ढिल्लम-ढिल्लु अंदाज बदल दीजिए.’
Also Read: राम जन्मभूमि की अदाकारा के खिलाफ फतवा, इस्लाम से बेदखली का सुनाया फरमान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )