IPS Transfer in UP: हटाए गए आगरा के पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह, अब जे रविंद्र गौड़ के हाथ ताजनगरी की कमान

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने मंगलवार को 6 आईपीएस अधिकारियों का तबादला (Six IPS Transfer) कर दिया है। इनमें आगरा के पुलिस कमिश्नर और गोरखपुर रेंज के डीआईजी भी शामिल हैं। ट्रांसफर किए गए अफसरों में 2004 से 2010 बैच के आईपीएस शामिल हैं।

आगरा के नए पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़

ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, आगरा के पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह को लखनऊ में डीजीपी पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। वहीं, 2005 बैच के आईपीएस अफसर गोरखपुर रेंज के आईजी जे रविंद्र गौड़ को आगरा का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

वहीं, प्रयागराज में आईजी रेंज के पद पर तैनात 2004 बैच के अफसर चंद्र प्रकाश द्वितीय को हटाकर लखनऊ में आईजी इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उधर, वेटिंग में चल रहे 2005 बैच के आईपीएस अफसर प्रेम कुमार गौतम को आईजी रेंज प्रयागराज बनाया गया है। इसी तरह सुरेश राव ए कुलकर्णी आईजी गोरखपुर रेंज बनाए गए है। आईपीएस शिवहरि मीना ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर बनाए गए हैं।

4 फरवरी को भी हुआ था बड़ा फेरबदल

बता दें कि इससे पहले 4 जनवरी को भी उत्तर प्रदेश में बड़ा फेरबदल हुआ था। इस दौरान 11 जिलों के पुलिस कप्तान सहित 18 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया था। इनमें आईपीएस संजीव सुमन को अलीगढ़ का एसएसपी बनाया गया था।

Also Read: लखनऊ: महिला सिपाही ने दारोगा पर लगाया रेप का आरोप, बोली- खाने में नशा देकर किया दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो, केस दर्ज

वहीं, जीआरपी लखनऊ में पुलिस अधीक्षक (एसपी) देव रंजन वर्मा बलिया के नए एसपी बनाए गए, जबकि बलिया के एसपी एस. आनंद को पदोन्नत किया गया, अब वह नए डीआइजी एसटीएफ हैं। एसपी अभिषेक सिंह को मुजफ्फरनगर का एसपी, अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी को झांसी रेंज का नया डीआईजी बनाया गया।

उधर, एसपी वृंदा शुक्ला को बहराइच, डीजीपी मुख्यालय में एसपी, कानून एवं व्यवस्था, अरुण कुमार सिंह को चित्रकूट, बहराइच के एसपी प्रशांत कुमार को लखनऊ, डीसीपी सेंट्रल जोन, लखनऊ, अपर्णा रजत कौशिक को कासगंज, एसपी सौरभ दीक्षित को फिरोजाबाद में भेजा गया था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल को रायबरेली, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को बदायूं, पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह को पदोन्नति देकर वाराणसी रेंज का डीआईजी और एसपी प्राची सिंह का सिद्धार्थनगर में ट्रांसफर किया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )