धनतेरस के अवसर पर CM योगी ने की ‘कन्या सुमंगला योजना’ की शुरुआत, बेटियों को 15 हजार रुपये मिलेंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को धनतेरस (Dhanteras) के अवसर पर यूपी के सभी जिलों के लिए ‘कन्या सुमंगला योजना’ (Kanya Sumangala Scheme) की शुरुआत कर दी है. उन्होंने बालिकाओं को लिए 1200 करोड़ रुपये की इस योजना की शुरूआत की. इस योजना से हर जिले की करीब 500 बालिकाओं को इसका लाभ मिलेगा. इसके साथ ही हर परिवार से अधिकतम 2 बेटियों को इस योजना का लाभ मिल सकता है.


Also Read: सीएम योगी का सख्त आदेश, दिवाली पर सड़क किनारे मीट की दुकानें की जाएं बंद


बता दें महिला कल्याण विभाग की ओर से लोकभवन में आयोजित समारोह में सीएम योगी योजना एवं पोर्टल को लांच किया. वहीं, कुछ लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन प्रोत्साहन राशि भी भेजी गई और सीएम लाभार्थियों को पंजीकरण प्रमाण पत्र भी सौंपेंगे. साथ ही कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा को समाप्त करने और परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है.


Also Read: CM योगी की सख्त चेतावनी, दिवाली में जुआ खेलने पर लगेगी रासुका, जुआरियों को होगी जेल


इस योजना में लाभार्थियों को बेटी के जन्म लेने से लेकर उसके स्नातक पास होने तक सरकार प्रोत्साहन स्वरूप 6 चरणों में कुल 15 हजार रुपये की राशि प्रदान करेगी. जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में प्रभारी मंत्री के अलावा सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अध्यक्षों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया. योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर अब तक 2.82 लाख आवेदकों ने पंजीकरण हो चुका है और 1.45 लाख आवेदकों का ऑनलाइन फॉर्म जमा हो चुके हैं.



Also Read: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, दीवाली से पहले नियमित होंगी दिल्ली की अवैध कॉलोनियां, लोगों को होगा बड़ा फायदा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )