UP: सैफई में सीएम योगी 500 बेड के अस्पताल का किया शुभारंभ, मुलायम सिंह की तारीफ, अखिलेश को लिया आड़े हाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बुधवार को अखिलेश यादव के गढ़ सैफई पहुंचे। यहां सीएम योगी ने सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में 500 बेड के सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। इसके बाद ऑडिटोरियों में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुलायम सिंह ने सैफई में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना की। इसलिए उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।

पहले इटावा-सैफई के नाम से डरते थे लोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग पहले इटावा और सैफई के नाम से भयभीत हो जाते थे, लेकिन अब उन्हें कोई खौफ नहीं है। इस दौरान उन्होंने 1996 का एक किस्सा सुनाया। सीएम योगी ने कहा कि वह जयपुर से आगरा रात में पहुंचे थे। वहां से कानपुर जाने के लिए पुलिस वालों ने मना कर दिया कि रात में न जाएं, इटावा पड़ेगा। अब ऐसा डर नहीं है। फिर मुझे रात में आगरा में रुकना पड़ा। अब आगरा के विधायक यहां के विधायक हैं।

अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन्होंने सपा सरकार पर निशाना साधा। कहा कि पहले की सरकारों ने नारियल तो फोड़े लेकिन काम शुरू करने के लिए बजट नहीं दिया। मेडिकल कॉलेज को टोकन मनी के नाम पर एक लाख रुपए दिए जाते थे। मैं कोरोना काल में यहां आया था, तब मैंने यहां हाल देखा।

Also Read: Agra Metro: पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाते ही दौड़ पड़ी आगरा मेट्रो, सीएम योगी ने किया सफर

सीएम ने कहा कि कुछ लोगों की कानाफूसी करने की आदत रही है। अब अपना और पराया नहीं होता। अब सबके लिए काम होता है। दरअसल, अखिलेश ने योगी के सैफई पहुंचने से पहले एक्स पर पोस्ट करके निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि भाजपा को दूसरों के शुरू किए गए काम का फीता काटने की जल्दी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले 7 मेडिकल कॉले थे। आज 45 बनकर तैयार हैं। 14 पर काम जारी है। ‘ये तेरा है, ये मेरा है’ जैसे बयान सभ्य समाज को कलंकित करते हैं, जबकि पीएम मोदी ने नारा दिया है सबका साथ, सबका विकास।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )