उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी उठापटक जारी है। 2 दिन पहले तक मथुरा लोकसभासीट से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को टक्कर देने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह (Boxer Vijender Singh) ने कांग्रेस का खेल खराब कर दिया है। उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। बुधवार को यानी आज विजेंदर सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
मोदी सरकार में बढ़ा खिलाड़ियों का मान-सम्मान
भाजपा में शामिल होने के बाद विजेंदर सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। यह एक तरह से मेरी घर वापसी हो रही है। मोदी सरकार में खिलाड़ियों का मान-सम्मान बढ़ा है। अब हम विदेश में भी आसानी से आ और जा सकते हैं। मैं पहले वाला विजेंदर हूं जो गलत लगेगा, उसे गलत कहूंगा और जो सही लगेगा उसे सही कहूंगा। लोगों की उम्मीद पूरा करने के लिए भाजपा में शामिल हुआ हूं। मैं भाजपा में देश के विकास और लोगों की सेवा करने के लिए आया हूं।
Boxer Shri Vijender Singh joins the BJP at party headquarters in New Delhi. #JoinBJP https://t.co/0CoJyvHCBq
— BJP (@BJP4India) April 3, 2024
बीते दिनों मथुरा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में विजेंदर सिंह के नाम की चर्चा थी, जहां से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी दोबारा चुनाव लड़ रही हैं। विजेंदर सिंह जाट समुदाय से आते हैं, जिसका हरियाणा, पश्चिमी यूपी और राजस्थान में बड़ी संख्या में सीटों पर राजनीतिक प्रभाव है।
Also Read: आगरा: CM योगी ने कहा- BJP पर बढ़ा जनता का भरोसा, तीसरी बार बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा
बता दें कि विजेंदर सिंह ने साल 2019 में कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। कांग्रेस ने उन्हें 2019 में साउथ दिल्ली सीट से चुनावी मैदान में उतारा था, जहां रमेश विधूड़ी ने उन्हें बुरी तरह हराया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )