उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जनपद में मुस्लिम युवती निशा परवीन (Nisha Parveen) ने हिंदू धर्म अपनाते हुए अपने प्रेमी के साथ आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली। इसी के साथ वह निशा परवीन से निशा सैनी बन गई है। निशा परवीन का प्रेमी अगवानपुर निवासी राजवीर सैनी मझोला सब्जी मंडी में सब्जी आढ़ती हैं।
लड़की के परिजनों ने की थी समझाने की कोशिश
राजवीर सैनी के पड़ोस में रहने वाली निशा परवीन की उससे 2 साल पहले से नजदीकियां थीं। देखते-देखते दोनों का प्यार परवान चढ़ा। इसके बाद दोनों ने साथ रहने के लिए जीने-मरने की कसमें खाईं। उधर, इस जानकारी होते ही परिजनों ने निशा परवीन को धर्म का वास्ता देकर सख्ती से समझाने की कोशिश की। हालांकि, कुछ दिनों तक परिजनों की बात मानकर निशा परवीन शांत रही, लेकिन दोनों की बातचीत होती रही।
इस बीच मंगलवार को प्लानिंग के तहत दोनों सिविल लाइंस थाने पहुंचे। युवती ने थानेदार को बताया कि वह बालिग है। वह पड़ोस में रहने वाले प्रेमी से शादी करना चाहती है, लेकिन परिजन बाधा बन रहे हैं। परिवार से उसकी जान को खतरा है। वहीं, सिविल लाइंस पुलिस ने दोनों के थाने पहुंचने की जानकारी परिजनों को दी। युवती के परिजनों ने थाने पहुंचकर उसे समझाने का प्रयास किया।
युवती के परिजनों ने कहा- खराब हो जाएगी इज्जत
इस दौरान निशा परवीन के परिजनों ने कहा कि इस शादी से परिवार की इज्जत खराब हो जाएगी। अपने मजहब के लोग क्या कहेंगे। इसके बावजूद निशा परवीन अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई थी। उसने प्रेमी का साथ छोड़ने से साफ इंकार कर दिया। अंत में परिजन लौट गए और प्रेम युगल ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह कर लिया।
चूंकि, मामला संवेदनशील था। ऐसे में पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए हैं। राजवीर सैनी और निशा परवीन ने पुलिस को बताया कि वे बालिग हैं। वहीं, थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि युवती को किसी ने बताया था कि उसकी गुमशुदगी दर्ज है। इस कारण आई थी। प्रेमी युगल शादी करना चाहते थे। इस कारण पुलिस ने जांच से संतुष्ट होने के बाद दोनों को जाने दिया। उधर, आर्य समाज मंदिर में बुधवार को निशा परवीन धर्म परिवर्तन कर निशा सैनी बन गईं।