बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अंदरूनी रार पर तंज कसा है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मानसून सत्र में इसे हावी नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही मायावती ने प्रदेश में बाढ़, अतिक्रमण, बढ़ती महंगाई और कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार का घेराव किया है।
मायावती ने एक्स पर कही ये बात
दरअसल, रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, जिसमें सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। हालांकि, यह सत्र भी संक्षिप्त ही होगा। भारतीय जनता पार्टी में जारी घमासान और इनकी अंदरूनी लड़ाई सदन में भी हावी नहीं चाहिए।
2. यूपी में बाढ़ की तबाही से प्रभावित लाखों परिवारों को सरकारी मदद की तत्काल आवश्यकता है, जिनके प्रति सरकार का उदासीन रवैया चिन्तनीय। अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ने के बजाय सरकार गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व बिगड़ी कानून-व्यवस्था से त्रस्त लोगों के जीवन सुधार पर ध्यान दे। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) July 28, 2024
मायावती ने कहा कि इस दौरान जनता व प्रदेश के हित में कार्य हों, तो बेहतर होगा। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ की तबाही से प्रभावित लाखों परिवारों को सरकारी मदद की तत्काल आवश्यकता है। बाढ़ पीड़ितों के प्रति सरकार का उदासीन रवैया चिंताजनक है।
इसके साथ ही बसपा चीफ ने योगी सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ने की जगह सरकार गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था से परेशान लोगों का जीवन सुधारने पर ध्यान दें।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)