UP में BJP की अंदरूनी लड़ाई पर मायावती ने कसा तंज, प्रदेश में बाढ़ से बिगड़ते हालत पर योगी सरकार को घेरा

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अंदरूनी रार पर तंज कसा है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मानसून सत्र में इसे हावी नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही मायावती ने प्रदेश में बाढ़, अतिक्रमण, बढ़ती महंगाई और कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार का घेराव किया है।

मायावती ने एक्स पर कही ये बात

दरअसल, रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, जिसमें सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। हालांकि, यह सत्र भी संक्षिप्त ही होगा। भारतीय जनता पार्टी में जारी घमासान और इनकी अंदरूनी लड़ाई सदन में भी हावी नहीं चाहिए।

मायावती ने कहा कि इस दौरान जनता व प्रदेश के हित में कार्य हों, तो बेहतर होगा। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ की तबाही से प्रभावित लाखों परिवारों को सरकारी मदद की तत्काल आवश्यकता है। बाढ़ पीड़ितों के प्रति सरकार का उदासीन रवैया चिंताजनक है।

Also Read: कानपुर: BJP विधायक सुरेंद्र मैथानी ने इंजीनियर को धमकाया, बोले- तुमको और तुम्हारे बुलडोजर को नहर में घुसेड़ दूंगा

इसके साथ ही बसपा चीफ ने योगी सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ने की जगह सरकार गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था से परेशान लोगों का जीवन सुधारने पर ध्यान दें।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)