UP: वन्य जीव से बचाव को लेकर स्कूली छात्रों को जागरूक करेगी योगी सरकार

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार मानव-वन्य जीव संघर्ष को कम करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हाल ही में वन्य जीवों के बढ़ते हमलों के मद्देनजर, सरकार ने स्कूली बच्चों को जागरूक करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में ‘वन्य प्राणि सप्ताह’ का आयोजन 2 से 8 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में किया जाएगा।

इस दौरान राज्य पक्षी सारस, राज्य वन्य पशु बारहसिंघा, राष्ट्रीय जलीव जीव डॉल्फिन और अन्य वन्य जीवों के संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। छात्रों को वन्य जीवों और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए वाद-विवाद, भाषण और चित्रकला जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

निःशुल्क प्रवेश का लाभ

वन्य प्राणि सप्ताह के तहत लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर प्राणि उद्यान में 12 वर्ष तक के स्कूली बच्चों को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। बच्चों को स्कूली यूनिफॉर्म में परिचय पत्र के साथ आना होगा। इसके अलावा, जिला स्तरीय वन प्रभागों द्वारा विद्यार्थियों को वन विहारों का भ्रमण भी कराया जाएगा।

लखनऊ में विशेष प्रतियोगिताएं

नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि लखनऊ में भी खुला वर्ग और स्कूली बच्चों के लिए वन्य जीव और पर्यावरण पर आधारित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इनमें वाइल्ड लाइफ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता और फोटोग्राफी प्रतियोगिता शामिल हैं।

विजेताओं को 8 अक्टूबर को लखनऊ प्राणि उद्यान परिसर में सम्मानित किया जाएगा। इस सप्ताह का आयोजन वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और छात्र-छात्राओं में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

Also Read: UP International Trade Show: साढ़े 5 लाख विजिटर्स का रिकॉर्ड स्थापित कर यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का हुआ सफल समापन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )