बहराइच हिंसा के 2 आरोपियों का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, 5 अन्य गिरफ्तार

Bahraich Encounter: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महाराजगंज कस्बे में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में पुलिस ने गुरुवार को दो मुख्य आरोपियों का एनकाउंटर किया। ये आरोपी सरफराज और तालिब थे, जिन्होंने 22 वर्षीय युवक रामगोपाल मिश्रा को गोली मारी थी।

हिंसा का यह मामला तब भड़का जब रविवार को दुर्गा पूजा के मौके पर मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान गोलीबारी और पथराव हुआ, जिसमें रामगोपाल मिश्रा की हत्या कर दी गई और लगभग छह लोग घायल हो गए।

हिंसा के बाद, भीड़ ने व्यापक तोड़फोड़ और आगजनी की। पुलिस ने कई अज्ञात और नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और इलाके में छापेमारी कर अब तक 55 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार, बहराइच में हिंसा के आरोपी नेपाल भागने की योजना बना रहे थे। इससे पहले, पुलिस ने इस मामले में एक अन्य आरोपी, मोहम्मद दानिश उर्फ राजा उर्फ साहिर को भी गिरफ्तार किया था, जो भी नेपाल भागने की फिराक में था। पुलिस की कार्रवाई ने क्षेत्र में स्थिति को नियंत्रित करने में मदद की है।

Also Read: UP में मखाने खेती को बढ़ावा देने की तैयारी, जानें क्या है योगी सरकार का प्लान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )