Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में ‘योगी की फोर्स’ पेश करेगी मानवता की अनूठी मिसाल

Maha Kumbh 2025: मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत महाकुंभ 2025 का आयोजन आगामी वर्ष प्रयागराज में होने जा रहा है। इस महाकुंभ के सफल आयोजन और संचालन के लिए योगी सरकार और यूपी पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। सीएम योगी की मंशा के अनुसार, यूपी पुलिस इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं के प्रति एक अनूठी मिसाल पेश करेगी।

उपरोक्त उद्देश्य के तहत, यूपी पुलिस ने प्रयागराज के परेड ग्राउंड में संकल्प प्रशिक्षण पंडाल में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। “सुरक्षा आपकी-संकल्प हमारा” के ध्येय के साथ, यूपी पुलिस का फोकस महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता और उनके प्रति विनम्र व्यवहार पर है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का पहला चरण 21 दिनों तक दो बैच में आयोजित किया जाएगा, जो दिसंबर तक चलेगा। महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है, जिसमें मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर लगभग 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में पवित्र डुबकी लगाने की संभावना है।

एसएसपी कुंभ राजेश द्ववेदी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में सुरक्षा उपायों के साथ-साथ विशेष बल सॉफ्ट स्किल और जेंडर सेंसटाइजेशन पर ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस कर्मियों को श्रद्धालुओं से बातचीत करने, उनकी सहायता करने और मेले की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त, विदेशी पर्यटकों की भाषा में सहायता के लिए एआई तकनीक का उपयोग करने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए एक विशेष भाषिणी एप बनाया गया है, जो कई भाषाओं का अनुवाद कर सकता है।

जेंडर सेंसटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। महाकुंभ में बड़ी संख्या में आने वाली महिला श्रद्धालुओं की सहायता के लिए पुरुष पुलिस कर्मियों को भी संवेदनशील व्यवहार करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। जल पुलिस और अन्य सुरक्षा बल भी स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

यूपी पुलिस का ध्येय है सीएम योगी के दिव्य भव्य सुरक्षित महाकुंभ के संकल्प को पूरा करना, ताकि श्रद्धालु पुण्य और सुखद अनुभव लेकर लौटें।

Also Read: UP: योगी सरकार का बड़ा फैसला- शत्रु संपत्तियों पर बनेंगे चारा उत्पादन केंद्र

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )