यूपी उपचुनाव: मतदान की तारीख आगे बढ़ाने पर अखिलेश का BJP पर कटाक्ष- टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे!

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव (UP By Election 2024) की तारीख बढ़ाए जाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष किया है। अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे! उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पहले मिल्कीपुर सीट का उपचुनाव टाल चुकी है और अब बाकी सीटों के चुनाव की तारीखें भी आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की स्थिति इतनी कमजोर पहले कभी नहीं रही।

अखिलेश का आरोप- छुट्टियों के दौरान वोट डालने से रोकने की कोशिश

अखिलेश यादव का कहना है कि यूपी में ‘महा-बेरोज़गारी’ के कारण लोग देश के अन्य हिस्सों में काम की तलाश में गए हैं और इस समय दिवाली व छठ की छुट्टियों में अपने घर लौटे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग भाजपा को हराने के लिए वोट डालने वाले थे, लेकिन भाजपा ने चुनाव की तारीख आगे बढ़ाकर छुट्टियां खत्म होने का इंतजार किया, ताकि ये लोग बिना वोट डाले वापस चले जाएं। अखिलेश ने आरोप लगाया कि यह भाजपा की ‘हारेंगे तो टालेंगे’ वाली पुरानी चाल है।

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के कारण बदली तारीख

चुनाव आयोग ने नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीख एक सप्ताह आगे बढ़ाते हुए अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान कराने का निर्णय लिया है। आयोग के अनुसार, 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व होने के कारण भाजपा, कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय दलों ने मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने इस पर निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया है।

Also Read: उत्तर प्रदेश उपचुनाव: ‘जुड़ेंगे…कटेंगे’ पर सियासी घमासान, मौर्य का आरोप- वोट के लिए जिहादियों का समर्थन करती है सपा

उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने थे, जिनमें से एक सीट, मिल्कीपुर, का मामला कोर्ट में लंबित है, इसलिए वहां चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। शेष नौ सीटों पर अब 20 नवंबर को मतदान होगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )