Chhath Puja 2024: सीएम योगी ने वीडियो जारी कर दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, कहा- सबके जीवन में सुख और खुशहाली बनल रहे यही प्रार्थना बा…

आस्था और लोक श्रद्धा का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने कहा, ‘सामाजिक समरसता और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने वाला सूर्य उपासना और लोक आस्था का महापर्व छठ प्रदेशवासियों के जीवन में सुख और खुशहाली लाए। भगवान भास्कर और छठी मैया की कृपा सब पर बनी रहे। जय छठी मइया।’

दोनों डिप्टी सीएम ने भी दी बधाई

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने भी देशवासियों को छठ की बधाई दी। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘सूर्य देव और उनकी बहन छठी मैया की उपासना एवं लोक आस्था के पावन पर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’ वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी सभी को छठ महापर्व की बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘सूर्य देव और छठी मैया की उपासना का यह पर्व आप सभी को स्वस्थ, आरोग्यता, सुख, समृद्धि और संपन्नता प्रदान करे।’

प्रियंका गांधी ने देशवासियों को दी बधाई

उधर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भी एक्स पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।’ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस अवसर पर देशवासियों को बधाई दी।

Also Read: Green Maha Kumbh 2024: महाकुंभ में रोपित किए जायेंगे 2 लाख 71 हजार पौधे, बेहद खास है योगी सरकार का प्लान

उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘दुख मिटाने वाली छठी मैया से प्रार्थना है कि सभी की मनोकामनाएं पूरी करें। सूर्यदेव की उपासना, प्रकृति पूजा और लोक आस्था के महापर्व ‘छठ पूजा’ की हार्दिक शुभकामनाएं। छठी मैया आप सबके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का संचार करें। जय छठी मैया।’

छठ पर्व पर इन सभी नेताओं ने अपने संदेश के माध्यम से सभी को सुख, शांति और समृद्धि की शुभकामनाएं दीं और इस पर्व की महत्ता को रेखांकित किया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )