गोरखपुर: निर्माणाधीन ओवरब्रिज का गाटर गिरने से इंस्पेक्टर की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले के नकहा ओवरब्रिज निर्माण स्थल पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के एक इंस्पेक्टर की जान चली (Inspector Death) गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब निर्माण कार्य में लापरवाही के कारण क्रेन की चेन टूट गई और गाटर नीचे गिर गया। इस दौरान बाइक से गुजर रहे एसएसबी के इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह कोठार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ बैठे मलय कुंडू गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल इंस्पेक्टर का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

हादसे के बाद क्रेन चालक मौके से फरार

बरगदवा से फर्टिलाइजर के बीच स्थित नकहा रेलवे क्रॉसिंग पर उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। गुरुवार सुबह 10:30 बजे एसएसबी सेक्टर मुख्यालय में तैनात निरीक्षक बिजेंद्र सिंह कोठार और मलय कुंडू बाइक से बरगदवा चौराहे से फर्टिलाइजर स्थित अपने कार्यालय की ओर जा रहे थे।

Also Read: इटावा: सिपाही ने 10वीं के छात्र पर तानी पिस्टल, माफी मांगता रहा नाबालिग, गालियां देते हुए मारपीट का वीडियो वायरल

जैसे ही वे क्रेन के पास पहुंचे, चेन टूटने से गाटर सीधे बिजेंद्र सिंह कोठार की बाइक पर गिरा, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पीछे बैठे मलय कुंडू गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद क्रेन चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

चिलुआताल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल मलय कुंडू को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि क्रेन चालक की तलाश जारी है और तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात है। मृतक और घायल इंस्पेक्टरों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

Also Read: UP: छठ पर्व को लेकर DGP के सख्त निर्देश- घाटों पर सुरक्षा कड़ी, सादे कपड़ों में तैनात रहेंगी महिला पुलिसकर्मी

76.28 करोड़ की लागत से हो रहा है निर्माण

1021 मीटर लंबे नकहा ओवरब्रिज का निर्माण 76.28 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है, जिसमें 62.85 करोड़ रुपये का हिस्सा सेतु निगम और 13.43 करोड़ रुपये रेलवे का है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार्यदायी संस्था द्वारा सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )