प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग है कि पीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षाएं एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने छात्रों के समर्थन में उतरते हुए योगी सरकार से इस मामले में संवेदनशीलता बरतने की अपील की है।
सभी खाली पड़े बैकलॉग पदों पर जल्द पूरी की जाए भर्ती प्रक्रिया
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई की मार झेल रहे छात्रों के प्रति सरकार का रवैया सहयोगात्मक और सहानुभूति भरा होना चाहिए। उन्होंने सरकार से अपील की कि सभी खाली पड़े बैकलॉग पदों पर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके।
मायावती ने लिखा, ‘यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस और आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक समय में कराने में विफलता पर छात्रों का आक्रोश बढ़ना स्वाभाविक है। क्या यूपी में एक समय में परीक्षा आयोजित करने की मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जो इस प्रकार की परीक्षाएं दो दिनों में करानी पड़ रही हैं?’ उन्होंने पेपर लीक जैसी समस्याओं पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए एक बार में ही परीक्षा आयोजित करना महत्वपूर्ण है।
Also Read: UP By Election: कांग्रेस के गढ़ अमेठी में सपा का पोस्टर, लिखा- अखिलेश का फियर… भाजपा का अंत नियर
प्रयागराज में अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी
पीसीएस और आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और प्रतियोगी छात्र आमने-सामने आ गए हैं। अभ्यर्थी परीक्षा को एक दिवसीय करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जबकि आयोग अपने निर्णय पर अडिग है। सोमवार को दिनभर हजारों छात्रों के प्रदर्शन, पुलिस द्वारा बल प्रयोग, यातायात अवरोध और राजनीतिक बयानबाजी के बावजूद कोई समाधान नहीं निकल सका। छात्रों ने दूसरे दिन मंगलवार को भी अपना प्रदर्शन जारी रखा, जिससे प्रयागराज में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )