संभल हिंसा: मृतकों के परिजनों से आज मिलेगा सपा प्रतिनिधिमंडल, देगा 5 लाख की मदद

संभल हाल ही में हुई हिंसा (Sambhal Violence) में जान गंवाने वालों के परिजनों से आज समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल (SP Delegation) मुलाकात करेगा। सपा की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।

12 बजे तक संभल पहुंचेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और विधान परिषद में सपा दल के नेता प्रतिपक्ष लाल बहादुर यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल संभल पहुंचेगा। इसमें पांच सांसद, तीन विधायक और जिलाध्यक्ष शामिल होंगे।

Also Read: संभल: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को जान से मारने की धमकी, जबरन घर में घुसा युवक, बोला- बहुत परेशान किया, मार डालूंगा

प्रतिनिधिमंडल दोपहर 12 बजे तक संभल पहुंचने की संभावना है। इसमें संभल के सांसद जियाउर्रहमान, मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा, कैराना की सांसद इकरा हसन, मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक, आंवला के सांसद नीरज मौर्य, संभल के विधायक इकबाल महमूद, असमोली की विधायक पिंकी यादव और कांठ के विधायक कमाल अख्तर शामिल हैं।

मृतकों के परिजनों को सौंपेंगे चेक

सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने बताया, ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की मदद की घोषणा की थी। आज हम पीड़ित परिवारों को चेक सौंपने जा रहे हैं।’

जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुआ था बवाल

24 नवंबर को जामा मस्जिद क्षेत्र में सर्वे के दौरान हुए बवाल में मोहल्ला कोटगर्वी निवासी अयान, नईम, हयातनगर निवासी रोमान, सरायतरीन निवासी बिलाल और तुर्तीपुर इल्हा निवासी कैफ की मौत हो गई थी।

रोमान के परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था, जबकि अन्य चार मृतकों के परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सपा का प्रतिनिधिमंडल इन सभी मृतकों के परिवारों से मुलाकात करेगा और आर्थिक सहायता प्रदान करेगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )