वाराणसी (Varanasi) में महिला से अभद्रता करने वाले दशाश्वमेध थाने के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार (Inspector Pramod Kumar) पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सख्त कार्रवाई की। मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर पहुंची महिला से इंस्पेक्टर ने दुर्व्यवहार किया। महिला की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने उसे दोबारा थाने भेजा, लेकिन इंस्पेक्टर ने फिर से वही व्यवहार किया। इसके बाद कमिश्नर ने प्रमोद कुमार को लाइन हाजिर कर दिया और विभागीय जांच शुरू कर दी।
नए प्रभारी को सौंपी गई जिम्मेदारी
दशाश्वमेध थाने की जिम्मेदारी अब पर्यटक थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद को दी गई है। पुलिस कमिश्नर ने लापरवाह पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी कि सुधर जाएं, वरना थाने और चौकी में तैनात नहीं रहने दिया जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने रविवार रात पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा बैठक की। उन्होंने चेतावनी दी कि महिला अपराधों, जैसे छेड़खानी, अपहरण, बलात्कार और गुमशुदगी के मामलों में लापरवाही करने वाले थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को सीधे सस्पेंड किया जाएगा।
अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था पर सख्त निर्देश
बैठक में पुलिस कमिश्नर ने अतिक्रमण मुक्त सड़कों और बेहतर यातायात व्यवस्था का आदेश दिया। उन्होंने डीसीपी और एसीपी को ट्रैफिक मॉनिटरिंग के निर्देश दिए और जाम प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को कहा।
रात में गश्त और थानों में सही प्रबंधन
थाना इंचार्ज और चौकी प्रभारी को रात में गश्त के आदेश दिए गए हैं। मुख्यालय और जोन स्तर पर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा चेकिंग कराई जाएगी। हाईवे पर खड़े वाहनों को हटाने और थानों के पुलिस बल का सही प्रबंधन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
#CP_VNS @mhtagarwal द्वारा अपराध, कानून-व्यवस्था व महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत की गयी समीक्षा बैठक, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश ।#UPPolice#PoliceCommissionerateVaranasi pic.twitter.com/DK5q4ltLVV
— POLICE COMMISSIONERATE VARANASI (@varanasipolice) December 29, 2024
काशी विश्वनाथ मंदिर से 104 पुलिसकर्मी हटाए गए
इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय को हटाने से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर से 104 पुलिसकर्मियों को भी हटाया गया। पर्यटकों की सुविधा के लिए 4 नई चौकियां बनाई गई हैं। इनमें काल भैरव मंदिर, नमो घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर और दशाश्वमेध घाट को कवर किया गया है।
महाकुंभ की तैयारियों पर जोर
प्रयागराज महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। होटल, ढाबा, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग कराने और अस्थाई रूप से बसे लोगों का सत्यापन करने पर जोर दिया गया। महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )