UP: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर रेप का आरोप, पीड़िता बोली- 4 साल तक किया शारीरिक शोषण

सीतापुर (Sitapur) के कोतवाली नगर क्षेत्र की एक महिला ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर (Congress MP Rakesh Rathore) पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला का कहना है कि सांसद ने पिछले चार वर्षों तक शादी का झांसा देकर उनका शोषण किया और राजनैतिक करियर में मदद का वादा कर उन्हें धोखा दिया।

मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत बयान

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 376, 351(3) और 127(2) के तहत मामला पंजीकृत किया है। एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि घटना से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है और मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत बयान दर्ज किए गए हैं। कोतवाल अनूप शुक्ला ने बताया कि अन्य साक्ष्य जुटाने का काम जारी है और जल्द ही विधिक कार्रवाई पूरी की जाएगी। पीड़िता को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है।

Also Read: मिल्कीपुर उपचुनाव: अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को दी खुली छूट, बोले- गन प्वाइंट पर गड़बड़ हो तो जो फैसला लेना हो लें
शादी का वादा कर किया दुष्कर्म

पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि उनकी मुलाकात 2018 में तत्कालीन विधायक राकेश राठौर से हुई थी। राठौर ने उन्हें राजनैतिक सहभागिता का प्रस्ताव दिया और पीड़िता को राजनैतिक गतिविधियों में शामिल किया। कुछ समय बाद उन्होंने पीड़िता को तैलिक महासंघ सीतापुर का महिला जिलाध्यक्ष बना दिया, जिससे पीड़िता को उन पर विश्वास हो गया।

Sitapur Police Press Note

मार्च 2020 में एक दिन आरोपी ने पीड़िता को अपने घर बुलाया और कथित रूप से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर राठौर ने राजनैतिक प्रभाव का उपयोग करते हुए पीड़िता को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल किया। उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक लेने और पीड़िता को जीवनसाथी बनाने का वादा भी किया।

Also Read: बस्ती: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का छल्का दर्द, बोले- BJP में आए विभीषण ने निषादों को आरक्षण से रखा दूर

सांसद बनने के बाद बढ़ा शोषण

पीड़िता ने बताया कि राकेश राठौर 2024 में सांसद बनने के बाद उनके साथ दुर्व्यवहार और धमकियां देने लगे। अगस्त 2024 में आरोपी ने उन्हें अपने घर बुलाया और जबरन सादे कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद धमकी दी कि वह उन्हें बदनाम कर देंगे और उनकी जान लेने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

सांसद से संपर्क की कोशिश जारी

एसपी ने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही आरोपों की पुष्टि के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने स्थानीय स्तर पर हलचल मचा दी है। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि उन्हें सांसद से लगातार धमकियां मिल रही हैं और वह अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)