महाकुंभ 2025 के दौरान प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। इस बार आयोजन को और भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार विशेष प्रयास कर रही है।इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज दौरा करेंगे । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जनवरी 2025 को पूर्वाह्न 11:30 बजे प्रयागराज पहुचेंगे । वे महाकुंभ और मौनी अमावस्या की तैयारियों का जायजा लेने के साथ-साथ कई अहम कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
सीएम योगी का दौरा कई महत्वपूर्ण गतिविधियों से भरा है:
- मुख्यमंत्री इस महासभा में शामिल होकर संतों से संवाद करेंगे।
श्री कल्याण सेवा आश्रम का दौरा
- श्री कल्याणदास जी महाराज (अमरकंटक) से भेंट कर उनके सुझाव लेंगे।
अरैल घाट पर कार्यक्रम में भागीदारी
- मुख्यमंत्री अरैल घाट पर एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे।
संत सम्मेलन में शिरकत
- विश्व हिंदू परिषद के सेक्टर-18 में आयोजित संत सम्मेलन में भाग लेकर संतों से चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री आगमन की तैयारियों का निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इन उच्चस्तरीय आयोजनों के लिए सुरक्षा व्यवस्था, रणनीति और अन्य आवश्यकताओं पर चर्चा की जाएगी।साथ ही 27 जनवरी को प्रस्तावित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन के मद्देनज़र, मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।
संतों के शिविरों का निरीक्षण
मुख्यमंत्री दौरे के दौरान महाकुंभ में आए संतों के शिविरों में भी जाएंगे और उनकी आवश्यकताओं को समझने का प्रयास करेंगे।
महाकुंभ और मौनी अमावस्या का विशेष महत्व
यह दौरा न केवल धार्मिक महत्व को प्रकट करता है, बल्कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसे उच्च पदस्थ व्यक्तियों के आगमन से जुड़े राज्य की तैयारी का भी केंद्र है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )