मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा आज, तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Delhi Election 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम के अनुसार, सुबह 12:40 बजे वह लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से गाजियाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।

मंगोलपुरी में पहली जनसभा

सीएम योगी दोपहर 2:15 बजे मंगोलपुरी के कला मंदिर रोड स्थित प्राइमरी स्कूल पहुंचेंगे। यहां वह पार्टी प्रत्याशी राजकुमार चौहान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे और जनता से भाजपा को वोट देने की अपील करेंगे।

Also Read – Mahakumbh 2025: 8 फरवरी को वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फ़ोरम का सम्मेलन, 2047 तक भारत को समृद्ध बनाने की नीतियों पर होगी चर्चा

शिव विहार और इंदिरापुरी में भी करेंगे प्रचार

इसके बाद मुख्यमंत्री शिव विहार स्थित छठ घाट डीडीए पार्क पहुंचेंगे। यहां जेजे कॉलोनी के क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी डॉ. पंकज कुमार सिंह के लिए जनसभा करेंगे।शाम को मुख्यमंत्री इंदिरापुरी के बुद्ध नगर मेन मार्केट में जनता से संवाद करेंगे। इस दौरान वह पार्टी प्रत्याशी उमंग बजाज के समर्थन में भाजपा की नीतियों और योजनाओं को जनता के सामने रखेंगे।

जनसभाओं के जरिए भाजपा को मिलेगा समर्थन?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इन जनसभाओं से पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में कितना लाभ होगा, यह चुनाव परिणाम तय करेंगे। पार्टी का फोकस मंगोलपुरी, विकासपुरी और राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्रों पर है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )