मिल्कीपुर में सपा सांसद डिंपल यादव ने किया रोड शो, भारी संख्या में लोग मौजूद

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की सियासी हलचल तेज हो गई है। इस सीट पर भाजपा जहां अपनी ताकत झोंकने में लगी है, वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) भी पूरी तरह सक्रिय हो गई है। सपा की ओर से मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद के लिए चुनावी प्रचार करते हुए रोड शो किया, जिससे इलाके का सियासी माहौल और भी गरम हो गया।

 

डिंपल यादव ने किया रोड शो

आज दोपहर में सपा सांसद डिंपल यादव अयोध्या एयरपोर्ट से मिल्कीपुर पहुंचीं। वहां उन्होंने करीब 8 किमी लंबे रोड शो का आयोजन किया, जिसमें सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की गई। इस मौके पर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ महिला डॉक्टर रागिनी सोनकर, सांसद प्रिया सरोज, जूही सिंह और अवधेश प्रसाद भी मौजूद थे।

Also Read – Mahakumbh 2025: इंडिगो एयरलाइंस के CEO ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- शब्दों में नहीं बयां की जा सकती महाकुंभ की ऊर्जा

मीडिया से बातचीत पर डिम्पल यादव

मीडिया से बात करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि मिल्कीपुर का माहौल पूरी तरह से सपा के पक्ष में है और उन्हें यकीन है कि अजीत प्रसाद भारी मतों से जीतेंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने मतों से सपा को विजयी बनाएं और इस उपचुनाव को एक ऐतिहासिक मोड़ दें।

प्रयागराज हादसे पर संवेदना और मुआवजे की मांग

डिंपल यादव ने प्रयागराज में हाल ही में हुए हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं, जिनके परिजनों ने इस हादसे में अपनी जान गंवाई। उन्होंने घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और साथ ही सरकार से मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग भी की।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.