उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) जिले के कोतवाली इटियाथोक के तिर्रे मनोरमा स्थित राम जानकी मंदर के पुजारी सम्राट दास (Samrat Das) पर हुए जानलेवा हमले (attack on preist) के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। रविवार रात पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने इटियाथोक प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह को पुजारी पर जानलेवा हमले में शिथिलता बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया। वहीं, धानेपुर के थानाध्यक्ष संजय कुमार दुबे को इटियाथोक का एसओ बनाया गया है।
सूत्रों ने बताया कि तत्कालीन एसओ पर मंदिर के महंत ने रविवार को कई गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। रविवार को ही एक ऑडियो भी वायरल हुआ, जिसमें महंत सीताराम दास एसओ इटियाथोक संदीप सिंह से बात करते हुए उन्हें चेतावनी दे रहे थे। ऑडियो एक माह पूर्व का बताया जा रहा है। मंहत ने एसओ पर जातिवादी होने का आरोप लगाया था।
वहीं हिन्दू संगठनों और लोगों के रोष को देखते हुए एसपी को एसओ इटियाथोक को लाइन हाजिर करना पड़ा। मंदिर के महंत सीताराम दास ने बताया कि शनिवार की रात में करीब दो बजे पुजारी सम्राट दास को गोली मार दी गई। गोली उनके बाएं कंधे पर लगकर निकल गई।
मंदिर के महंत ने बताया कि रात में मंदिर की सुरक्षा में दो होमगार्ड भी तैनात थे।गनीमत रही गोली पुजारी के कंधे को छू कर निकल गई। मंदिर की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। 150 बीघा जमीन का पूरा मामला है। हालांकि, पुजारी की हालत पहले स्थिर है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )