Home Delhi Election Delhi Election Result 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवासियों को दी ऐतिहासिक...

Delhi Election Result 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवासियों को दी ऐतिहासिक जीत की बधाई

PM Modi
PM Modi

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए दिल्लीवासियों को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “जनशक्ति सर्वोपरि” और इसके साथ ही यह भी कहा कि “विकास जीता, सुशासन जीता।

 

दिल्ली की प्रगति के लिए प्रधानमंत्री का वादा

पीएम मोदी ने दिल्ली के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “दिल्ली के मेरे सभी भाई-बहनों को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन। आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।” उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के नागरिकों के जीवन को और बेहतर बनाने के लिए उनकी सरकार कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी, यह उनकी गारंटी है। प्रधानमंत्री ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली का महत्वपूर्ण योगदान विकसित भारत के निर्माण में हो।

Also Read – Delhi Election Results 2025: बीजेपी के प्रवेश वर्मा की बढ़त, 225 वोटों से आगे, अन्ना हजारे ने केजरीवाल को घेरा, बोले- उनके विचार शुद्ध नहीं थे

कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण का किया सम्मान

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया और उनके समर्पण को सराहा। उन्होंने कहा, “मुझे अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।”

दिल्ली में विकास और सुशासन की नई दिशा

प्रधानमंत्री मोदी के संदेश से यह स्पष्ट होता है कि उनकी सरकार दिल्ली में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। दिल्ली की प्रगति और नागरिकों की बेहतरी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Secured By miniOrange