Oppo Find N5 का धमाकेदार लॉन्च, कीमत के साथ जानें फीचर्स!

Oppo Find N5: चाइनीज कंपनी Oppo ने गुरुवार को Find N5 स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया, जो एक बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन है। यह 2023 के Find N3 का सक्सेसर है और इसको Qualcomm के फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस किया गया है। इसका डिजाइन और तकनीकी सुधार इसे दूसरे स्मार्टफोन्स से अलग बनाते हैं।

Oppo का दावा

Oppo Find N5 को लेकर कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन है। फोल्ड करने पर इसका मोटाई मात्र 8.93 मिमी और वजन 229 ग्राम है। इसके फ्लेक्सियन हिंज डिजाइन में ग्रेड 5 टाइटेनियम एलॉय का उपयोग किया गया है, जिससे यह पिछले मॉडल की तुलना में 36% ज्यादा कठोर और मजबूत है। यह फोन अपनी डिस्प्ले और तकनीकी उन्नति के कारण एक नया मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Also Read – इन यूजर्स को फ्री मिल रहा JioHotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन,ऐसे करें चेक

कीमत और उपलब्धता

Oppo Find N5 की कीमत 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए SGD 2,499 तय की गई है। यह स्मार्टफोन 28 फरवरी से सिंगापुर में उपलब्ध होगा और दो रंगों, मिस्टि व्हाइट और कॉस्मिक ब्लैक में मिलेगा।

Oppo Find N5 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स

  • Oppo Find N5 Android 15 आधारित ColorOS 15 पर चलता है। इसमें 8.12 इंच की 2K LTPO AMOLED स्क्रीन है, जो 412ppi पिक्सल डेंसिटी और 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें अल्ट्रा-थिन ग्लास (UTG) प्रोटेक्शन भी दिया गया है, जो डिस्प्ले को सुरक्षित रखता है। फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.62 इंच की 2K AMOLED कवर स्क्रीन है।
  • यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। इसके AI परफॉर्मेंस में 45% सुधार है, जो इसे शानदार प्रोसेसिंग क्षमता प्रदान करता है।

AI-इंटीग्रेटेड फीचर्स

Find N5 में कई स्मार्ट AI फीचर्स मौजूद हैं, जैसे AI सर्च और AI कॉल समरी, जो कॉल ट्रांसक्रिप्ट्स को सारांशित करते हैं। यह फोन ड्यूल-स्क्रीन ट्रांसलेशन और इंटरप्रेटिंग फीचर्स भी प्रदान करता है, जिससे भाषा का काम और आसान हो जाता है। Oppo AI टूलबॉक्स में AI समरी, AI स्पीक और AI राइटर जैसे टूल्स दिए गए हैं, जो यूजर्स के रीडिंग और राइटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं।

Also Read -DeperAI Charger Review: DeperAI 65W 3-in-1 चार्जर पावरफुल, स्मार्ट और सुपरफास्ट चार्जिंग का नया एक्सपीरियंस!

फोटोग्राफी के लिए हैसलब्लैड ट्रिपल कैमरा सेटअप

Oppo Find N5 में हैसलब्लैड ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP f/1.8 प्राइमरी सेंसर, 50MP f/2.7 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर (3x ऑप्टिकल जूम) और 50MP अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8MP का कैमरा इनर और आउटर दोनों डिस्प्ले में दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Find N5 में 5,600mAh की ड्यूल-सेल बैटरी दी गई है, जो 80W SUPERVOOC (वायर्ड) और 50W AIRVOOC (वायरलेस) चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3 और GPS/ A-GPS जैसे फीचर्स शामिल हैं। स्टीरियो स्पीकर्स और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी गई है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.