Cheapest Jio Plan: 28 दिन की वैधता वाला जियो का सबसे सस्ता प्लान, मिलेगा डेटा, कॉलिंग, SMS और सब कुछ

Tech Desk: अगर आप जियो के ग्राहक हैं और 28 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान ढूंढ रहे हैं, तो जियो का 249 रुपये वाला प्लान एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस प्लान में आपको रोज़ 1GB डेटा मिलेगा, और जब हाई स्पीड डेटा खत्म हो जाएगा, तो स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी, यानी आपको अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा। इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS रोज़ दिए जाते हैं।

जियो के फ्री ऐप्स भी मिलते हैं

इस प्लान में आपको JioTV, JioCinema, और JioCloud जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है, हालांकि JioCinema Premium नहीं मिलेगा। यह प्लान उन लोगों के लिए है जो सस्ते में ज्यादा बेनिफिट्स चाहते हैं।

Also Read -इन यूजर्स को फ्री मिल रहा JioHotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन,ऐसे करें चेक

स्मार्ट टीवी के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम

जियो ने अब स्मार्ट टीवी के लिए अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम, JioTele OS, लॉन्च किया है। ये OS टीवी चैनल्स के अलावा पॉपुलर ओटीटी ऐप्स को भी सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें क्लाउड-बेस्ड गेम्स का भी सपोर्ट मिलेगा।

AI रेकमेंडेशन्स और एक रिमोट से सब कुछ कंट्रोल

JioTele OS में आपको AI-पावर्ड कंटेंट रेकमेंडेशन्स मिलेंगे, लेकिन अभी तक ये नहीं बताया गया कि ये रेकमेंडेशन्स किस पर आधारित होंगे, जैसे कि आपके वॉच हिस्ट्री या ट्रेंडिंग कंटेंट। और हां, आप सारे कंट्रोल्स एक ही रिमोट से कर सकेंगे!

Also Read -Oppo Find N5 का धमाकेदार लॉन्च, कीमत के साथ जानें फीचर्स!

स्मार्ट टीवी सॉफ़्टवेयर अपडेट्स और सिक्योरिटी

जियो अपने स्मार्ट टीवी OS को रेग्युलर सॉफ़्टवेयर अपडेट्स देगा, ताकि नए ऐप्स और कंटेंट फॉर्मेट्स को सपोर्ट किया जा सके। इन अपडेट्स में सिक्योरिटी पैच भी होंगे, जिससे आपके टीवी की सुरक्षा बनी रहेगी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.