महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह (Neeraj Singh) ने अपनी धर्मपत्नी संग त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
संगम तट पर किया पूजन
संगम तट पर पूजन के बाद नीरज सिंह ने कहा, ‘यह एक पवित्र और आध्यात्मिक स्थल है, जहां लोग अपनी आस्था और भक्ति को प्रकट करते हैं। माँ गंगा, यमुना और सरस्वती की कृपा से महाकुंभ का यह आयोजन अत्यंत दिव्य और भव्य है।’
Also Read: दिल्ली विधानसभा में ऐतिहासिक बदलाव: पहली बार नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष दोनों महिलाएं
महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। संगम के किनारे श्रद्धा और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। महाकुंभ मेले का आज 42वां दिन है। मेले के अब 4 दिन ही रह गए हैं। शनिवार को वीकेंड पर काफी भीड़ उमड़ी। आज भी ऐसे ही हालात हैं।
60.74 करोड़ से अधिक ने लगाई डुबकी
रविवार होने की वजह से रात से ही श्रद्धालुओं का रेला संगम पर पहुंच रहा है। शनिवार को 1.11 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई थी। मेले की शुरुआत से अब तक 60.74 करोड़ से अधिक लोग त्रिवेणी में डुबकी लगा चुके हैं।
महाकुंभ में लगातार लोगों की भीड़ पहुंच रही है। मेले की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 7 प्रवेश मार्गों पर बाहरी वाहनों को रोक दिया गया है. इन सभी मार्गों पर अफसरों की तैनाती की गई है।
Input- Rudra Pratap Singh
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.