चारधाम यात्रा 2025 की प्रतीक्षा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर, नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में आयोजित पारंपरिक समारोह में बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई है। इस वर्ष, बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई 2025 को प्रातः 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा महाशिवरात्रि के दिन, यानी 26 फरवरी 2025 को, ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में पंचांग गणना के पश्चात की जाएगी।
परंपरागत रूप से, चारधाम यात्रा का शुभारंभ अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से होता है। इस वर्ष, अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को पड़ रही है, अतः इसी दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
चारधाम यात्रा के दौरान, लाखों श्रद्धालु इन पवित्र स्थलों के दर्शन के लिए उत्तराखंड की ओर रुख करते हैं। यात्रा की योजना बनाते समय, मौसम की परिस्थितियों, स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक है।
Input – Sanjay Chauhan
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं