सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने अपनी ही पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह को बताया ‘मूर्ख’

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने अपनी ही पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह (IP Singh) पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें ‘मूर्ख’ करार दिया।

मूर्खों की बात पर टिप्पणी नहीं करना चाहता

शनिवार को कचौरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे प्रो. रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। जब पत्रकारों ने सपा प्रवक्ता आईपी सिंह के उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा देने और अखिलेश यादव को विपक्ष का नेता बनाने की मांग की थी, तो इस पर प्रो. यादव ने कहा, ‘मैं मूर्खों की बातों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।’

हालांकि, आईपी सिंह ने यह बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दिया था, जिसे बाद में डिलीट भी कर दिया। प्रो. रामगोपाल यादव ने भाजपा सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है।

Also Read: Stock market शेयर बाजार की गिरावट पर अखिलेश यादव का हमला, भाजपा सरकार पूरी तरह असफल

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और सरकार जनता को केवल मूर्ख बनाने में लगी हुई है। उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को भी चरमराई हुई बताया और कहा कि भाजपा के शासनकाल में अपराध बढ़ गए हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.